ताज़ा ख़बर

पूरे देश में गोधरा जैसा कांड कराएंगे मोदी?

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अब कांग्रेस ने कटाक्ष करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस को डर है कि कहीं मोदी की मंशा पूरे देश में वही सब कराने की न हो जो उन्होंने गुजरात के गोधरा में कराया। तिवारी का यहां पर संकेत गुजरात दंगों से था। एक अनुमान के अनुसार, गुजरात दंगों में तीन हजार से अधिक लोग मारे गए थे और करोड़ों का नुकसान हुआ था। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा था कि अब सभी को देश का कर्ज चुकाना होगा। अपने इस बयान के साथ उन्होंने इशारों ही इशारों में यह साफ कर दिया था कि वह खुद भी पीएम पद की उम्मीदवारी के लिए पूरी तरह से फिट हैं। मोदी के बयान पर कांग्रेस ही नहीं एनडीए के घटक दल भी मोदी के खिलाफ सुर अलापने से नहीं चूक रहे हैं। मोदी की मुखालफत करने वाली जेडीयू के प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने मोदी से बयान के बाबत सफाई मांगी है। जेडीयू यूं भी मोदी के खिलाफ खुलकर मैदान में है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार सार्वजनिक तौर पर मोदी के खिलाफ बोल चुके हैं। उधर, गांधीनगर में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर बच्चे का कर्तव्य है कि वह भारत माता का कर्ज चुकाए। मोदी ने कहा, न सिर्फ मोदी को ही नहीं बल्कि हर बच्चा और देश का हर नागरिक का भारत माता ऋणी है। उसका कर्तव्य है कि जब भी अवसर आए, वह उसे चुकाए। कहा कि गुजरात का कर्ज चुका दिया है, अभी भारत मां का कर्ज चुकाना है। वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने मोदी के बयान पर कहा कि भगवान राम की दयादृष्टि और खुदा की खैर इस देश पर बनी रहे। अल्वी ने कहा कि जहां तक दिल्ली आने की बात है तो यह तो 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' वाली बात है। यदि गैर भाजपा नेताओं की माने तो गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में गोधरा जैसे वीभत्स कांड को अंजाम दे सकते हैं। अब देखना है कि आगे क्या होता है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पूरे देश में गोधरा जैसा कांड कराएंगे मोदी? Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in