ताज़ा ख़बर

सरैया में विधायक ने किया पुल का शिलान्यास

हसनपुरा (सिवान)। प्रखंड के शेखपुरा पंचायत अंतर्गत सरैयां गांव में दाहा नदी पर मुख्यमंत्री सेतु योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 53 लाख 32 हजार की लागत से बन रहे पुल का शिलान्यास रविवार को रघुनाथपुर के भाजपा विधायक विक्रम कुंवर द्वारा विधिवत पूजा अर्चना व शिलापट्ट पर फीता काटकर किया गया। इस मौके पर श्री कुंवर ने कहा कि यह पुल उसरी व हसनपुरा बाजार का बाईपास पुल होगा, जिससे सरैंया, खाजेपुर, निजामपुर, रामपुर, सिसवां कला, शेखपुरा, कन्हौली, भीखपुर भगवानपुर सहित दर्जनों गांव आने जाने में सुविधा होगी। वहीं सभा के दौरान श्री कुंवर ने कहा कि शेखपुरा से सरैंया होते हुए खाजेपुर खुर्द तक 2 करोड़ 38 लाख के लागत से बनने वाला पक्की सड़क पास हो गया है। इसके अलावा सरैयां के श्मशान घाट में 11 लाख की लागत से चबूतरा का निर्माण भी पास हो गया है। दोनों का टेंडर शीघ्र होने जा रहा है। वहीं खाजेपुर के ग्रामीणों के आग्रह पर श्री कुंवर ने खाजेपुर से सेमरी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले बांस से बने चचरी पुल को भी देखा और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अगले वित्तीय वर्ष में इस पुल को बनाने की अनुशंसा सरकार को भेज दी जाएगी। इस अवसर पर दारौंदा विधायक प्रतिनिधि रामबहादुर सिंह, जिला पार्षद प्रद्युम्न राय, विनोद दुबे, जदयू जिला महासचिव विजय प्रसाद सिंह, सांसद पुत्र चन्द्रप्रकाश यादव, नारद भगत, डा. मुकुल कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, छोटेलाल गुप्ता, राजू प्रसाद गुप्ता, दिलशाद हुसैन, सुरेन्द्र सिंह, नंदा जी, टुनटुन सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सरैया में विधायक ने किया पुल का शिलान्यास Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in