ताज़ा ख़बर

गोरखपुर में हिन्दू युवा वाहिनी ने फूंका चीन का झंडा

गोरखपुर। चीनी सेना द्वारा भारतीय सीमा क्षेत्र में की गयी घुसपैठ तथा केन्द्र सरकार द्वारा सख्त कदम न उठाने से आक्रोशित हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आज यहां कचहरी चैराहे पर चीन के झण्डा फूंक कर विरोध जताया। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोरखपुर में सन् 2007 में हुए सीरियल बम विस्फोट एवं प्रदेश के कई स्थानों पर आतंकी घटनाओं के आरोपियों के मामले में इन आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने के विरोध में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि चीनी सेना द्वारा भारत सीमा में 10 किलोमीटर अन्दर तक घुसपैठ कर चैकी तैयार कर लेने की घटना चीन की सामरिक कूटनीतिक चाल है। प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि चीन द्वारा पिछले कई दिनों से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं और वह किसी भी प्रकार की वार्ता के नतीजों पर कभी भी अमल करने के प्रति ईमानदारी नहीं दिखाने वाला। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा.सीएम सिन्हा, इं.पीके मल्ल, अवधेश सिंह, रामभुआल कुशवाहा, सौरभ विश्वकर्मा, वीर सिंह सोनकर, धर्मदेव चैहान, संजय श्रीवास्तव, ऋषि मोहन वर्मा, पवन त्रिपाठी, रत्नाकर चतुर्वेदी, बृजनाथ मौर्य, ऋषभ ओझा, प्रशान्त सिंह, विनोद कुशवाहा, राजेश यादव, अंगद कुशवाहा, रतन प्रकाश गौड़, राजेश कुमार सिंह, दीपू गुप्ता, राजकुमार सैनी, प्रीतम शर्मा, विनोद सिंह ‘बघेल’, मन्तोष सोनी, सन्तोष वर्मा, हिमांशु गुप्ता, संदीप वर्मा, मधु जी, सौरभ श्रीवास्तव, अभिषेक पाण्डेय, बलराम चैहान, सचिन जायसवाल, दीपक कुमार, विकास श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, शिखर जायसवाल, सुनील मिश्रा, रामप्यारे यादव, केशव राजभर, सुनील गुप्ता, रामानुज मद्धेशिया, दीपू मौर्य आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गोरखपुर में हिन्दू युवा वाहिनी ने फूंका चीन का झंडा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in