दिल्ली, एनएफए। राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने देश में नफरत फैलाने वाली राजनीति की है। सीआईआई के सम्मेलन में राहुल ने कहा कि जब भी दो समुदायों को अलग करने की राजनीति करेंगे, तो देश को नुकसान होगा। मोदी ने कुछ इसी तरह की राजनीति की है। नफरत फैलाने से कभी देश का भला नहीं हो सकता। कांग्रेस का विजन समानता का है, नफरत का नहीं। कांग्रेस सबको साथ लेकर चलना चाहती है और चलेगी भी। कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार देश के उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि समस्या नौकरी की नहीं बल्कि अच्छी ट्रेनिंग मिलने की है। शिक्षा जगत को लेकर कहा कि हमें कॉलेज स्तर से ही बदलाव की शुरुआत करनी होगी। शिक्षा को बाजार से जोड़ने की जरूरत है। हमारी शिक्षा व्यवस्था पुरानी पड़ चुकी है। राहुल ने माना कि देश की बुनियादी शिक्षा में कमी है। उद्योग जगत को नौकरियां पैदा करनी होंगी। आइडियाज को जल्द अमल में लाना होगा।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।