मैरवा (सिवान)। पटना में एक टीवी के रियलिटी शो कार्यक्रम में ग्रामीण गीतकारों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। सूरताल संग्राम टीवी कार्यक्रम में ग्रामीण कलाकार दर्शकों के समक्ष अपनी सूरताल का लोहा मनवाने को एड़ी चोटी एक कर देंगे। इसके लिए मैरवा में जेके फिल्म स्कूल आफ एक्टिव के बैनर तले ग्रामीण भोजपुरी गीतकारों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक गीतकार बाल्मीकि दुबे एवं प्रियतम रीतू ने परिणाम की घोषणा की। इसमें भोजपुरी के बीस नवोदित गीतकारों का चयन किया गया। इस संबंध में जेके फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता निदेशक अंकेश ज्ञानी ने बताया कि चयनित गीतकारों को पटना में एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अंतिम परीक्षा में सफल गीतकारों को रियलिटी शो में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने का अवसर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि रियलिटी शो के माध्यम से बिना गाड फादर के ही उक्त कलाकार अपना भविष्य संवार सकेंगे और गरीब परिवार के मेधावी गीतकारों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। चयनित कलाकारों में सिवान, गोपालगंज व छपरा के अभिषेक, विकास, लक्ष्मी, रूबी, समिता, प्रियंका, रानी, सोनू व अन्य थे। अब तक 13 भोजपुरी व देवी गीतों के एलबम तैयार कर चुके अंकेश ज्ञानी के इस प्रयासों की सराहना समाजसेवी उमेश सिंह ने भी की है। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।