ताज़ा ख़बर

गुठनी में रोगी कल्याण समिति की बैठक में छाया रहा भ्रष्टाचार का मुद्दा

गुठनी (सीवान), एनएफए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभाकक्ष में पिछले दिनों हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.सोनेलाल राय ने की। बैठक में सदस्यों ने स्वच्छता अभियान में हुई गड़बड़ियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। सदस्य सुनील ठाकुर ने गुठनी पश्चिमी पंचायत के राजस्व ग्रामों में स्वच्छता अभियान में हुई कथित गड़बड़ियों पर सवाल किया। पूछा कि इस पंचायत के तेनुआ के ग्रामीणों के आवेदनों पर क्या कार्रवाई हुई। इस दौरान आर्थिक अनियमितता बरतने तथा प्रसव केन्द्रों पर एएनएम द्वारा रिश्वतखोरी करने के भी आरोप लगे। सदस्य राघव नारायण सिंह ने कहा कि गृह पंचायत में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों का तबादला अन्यत्र किया जाना चाहिए। बैठक में रोगियों के हित के कई मुद्दे उठे, जिसका जरूरत के हिसाब से प्रभारी चिकित्साधिकारी ने जवाब दिया। इस मौके पर जितेन्द्र सिंह, सुभाष ठाकुर, हरिश्चंद्र जायसवाल, रंभा देवी, प्रभावती देवी, सुखराज राम आदि मौजूद रहे। तेजी से लोकप्रिय होते समाचार माध्यम newsforall.in में स्टोरी, समाचार और विज्ञापन छापने के लिए मेल आइडी contact@newsforall.in से संपर्क करें।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गुठनी में रोगी कल्याण समिति की बैठक में छाया रहा भ्रष्टाचार का मुद्दा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in