सिवान। समाहर्ता गोपाल मीणा ने अंचलाधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करने को कहा है। आरटीपीएस के अंतर्गत सेवा प्रदान करने में कुछ अंचलों के खराब प्रदर्शन पर डीएम ने गंभीर रोष व्यक्त किया और संबंधित सीओ को स्थिति में शीघ्र सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सौ से अधिक महादलित परिवारों की सूची के आधार पर सामुदायिक भवन-सह वर्कशेड निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। वे शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में सभी अंचलाधिकारियों के साथ राजस्व-आपदा अर्जन मामलों की मासिक समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे। डीएम श्री मीणा ने अंचलाधिकारियों एवं राजस्व संबंधित अन्य पदाधिकारियों की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि चालू खतियान तैयार करना,आरटीपीएस एवं दाखिल-खारिज संबंधी कार्यों का त्वरित गति से निष्पादन करना सबका ध्येय होना चाहिए। उन्होंने आरटीपीएस में निष्पादित-लंबित आवेदनों की स्थिति,दाखिल-खारिज संबंधी वादों के निष्पादन में प्रगति,भू लगान,मांग व वसूली की स्थिति,बेदखली के मामलों,न्यायालय में लंबित वादों,अभिलेख कम्प्यूटरीकरण,जनशिकायत,महादलित विकास योजना, चालू खतियान,भू अर्जन,आंगनबाड़ी केन्द्रों-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो-विद्यालयों-विद्युत उपकेन्द्र,मनरेगा भवन के लिए भूमि की उपलब्धता में प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की। डीएम श्री मीणा ने चालू खतियान तैयार करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए 14 मई को सभी अंचल मुख्यालयों में दाखिल- खारिज शिविर लगाने का निर्देश दिया। शिविर में दाखिल-खारिज संबंधी आवेदन लिए जाएंगे। निष्पादन के उपरांत 18 जून को अंचल मुख्यालय में आवेदक को शुद्धि पत्र वितरित किया जाएगा व लगान रसीद काटी जाएगी। डीएम श्री मीणा ने डीसीएलआर कोर्ट के आदेश की प्रति को जिले के वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया। उन्होंने अगलगी के पीड़ितों को त्वरित राहत पंहुचाने को सीओ व बीडीओ को तत्परता से काम करने को कहा। (साभार)
तेजी से लोकप्रिय होते समाचार माध्यम newsforall.in में स्टोरी, समाचार और विज्ञापन छापने के लिए मेल आइडी contact@newsforall.in संपर्क करें।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।