ताज़ा ख़बर

बिहार से सीआरपीएफ की वापसी ठीक नहीं

पटना, एनएफए। बिहार सरकार ने सीआरपीएफ की वापसी को केन्द्र सरकार का एकतरफा फैसला बताया है। गृह विभाग के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले के बावजूद राज्य में नक्सल विरोधी कार्रवाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार अपने स्तर से पुलिस बलों की समूचित व्यवस्था में जुट गई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस बलों की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अर्द्ध सैनिक बलों की तीन कंपनियों को बिहार से वापस बुला लिया है। इस मामले में केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार से कोई मशविरा करना भी उचित नहीं समझा। यह केन्द्र सरकार का बिल्कुल एकतरफा निर्णय है, जो अनुचित है। बिहार से सीमा सुरक्षा बल की एक कंपनी को आसाम में विधि-व्यवस्था को सुधारने में तैनात किया गया है, जबकि सीआरपीएफ की दो कंपनियों को छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी मुहिम में भेजा गया है। ये कंपनियां अप्रैल 2015 तक तैनात रहेंगी। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बिहार से सीआरपीएफ की वापसी ठीक नहीं Rating: 5 Reviewed By: Vinay