नई दिल्ली। बेंगलुरु में हुए विस्फोट के बारे कहा जा रहा है कि इस विस्फोट में इंडियन मुजाहिद्दीन का हो सकता है। माना जा रहा है कि जो लोग हैदराबाद बम विस्फोटों के पीछे थे, उन्होंने ही इस विस्फोट को अंजाम दिया है। सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा शक इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) पर है क्योंकि पिछले कुछ मामलों को देखें तो यह संगठन काफी सक्रिय है। आशंका है कि अदालतों द्वारा दिए गए फैसलों के मद्देनजर इन विस्फोटों को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक में आईएम का नेटवर्क बहुत मजबूत है। करीब-करीब हर शहर और कस्बे में उसके मॉड्यूल सक्रिय हैं। इसके अलावा अलग-अलग नामों से सक्रिय संगठन भी इसकी मदद कर रहे हैं। गौरतलब है कि हैदराबाद विस्फोटों की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले 10 अप्रैल को ही आईएम के मास्टरमाइंड माने जानेवाले भटकल बंधुओं पर दस-दस लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। यासीन भटकल, मोहम्मद रियाज उर्फ इकबाल भटकल और मोहम्मद इकबाल कर्नाटक के उत्तर कन्नाडा जिले के रहने वाले है। इनमें रियाज और इकबाल सगे भाई है जबकि यासीन उनका करीबी रिश्तेदार है। एनआईए के अधिकारी यह मान रहे हैं कि आज की घटना के पीछे इन्हीं का हाथ हो सकता है। हैदराबाद की घटना के पीछे भी इनका ही हाथ था। भटकल बंधुओं के अलावा जांच एजेंसियां दक्षिण भारत के कुछ कट्टर संगठनों पर भी नजर रखे हुए हैं। फरार चल रहे भटकल बंधुओं में से एक इन दिनों पाकिस्तान में बताया जा रहा है। वह लश्कर-ए-तैबा से जुड़ा हुआ है। यह भी बताया जा रहा है कि इन दिनों भटकल बंधु अपने संगठन के लिए नए युवाओं की तलाश भी कर रहे हैं। उनकी नजर तकनीकी रूप से दक्ष और पढ़े लिखे नौजवानों पर है। वे इन्हें भावनाओं में बहाकर अपनी ओर खींच रहे हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारी यह मान रहे हैं कि पिछले कुछ समय से पढ़े-लिखे युवाओं का झुकाव इन जेहादी संगठनों की ओर बढ़ा है। (साभार, एनबीटी)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।