ताज़ा ख़बर

बीबीसी हिंदी के पत्रकारों पर आई ‘आफत’, होगी छुट्टी!

दिल्ली। अब बीबीसी हिन्दी भी पत्रकारों की नौकरियां लेने लगा। बीबीसी के दिल्ली ऑफिस में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। पिछले महीने छह प्रोड्यूसर निकाले गए थे। अब पांच सबसे वरिष्ठ बीबीसी संवाददाताओं को एक महीने का नोटिस दिया गया है। उन्हें नोटिस में कहा गया है कि वे या तो दिल्ली आकर ज्वायन करें अथवा इस्तीफा दे दें। सूत्रों का कहना है कि 11 अप्रैल की सुबह बीबीसी के वरिष्ठ संवाददाताओं लखनऊ से रामदत्त त्रिपाठी, पटना से मणिकांत ठाकुर, हैदराबाद से उमर फारूक, मुम्बई से जुबैर अहमद और रायपुर से सलमान रावी को बीबीस के सम्पादक की चिट्ठी मिली है। चिट्ठी में कहा गया है कि उनका नोटिस पीरियड शुरू हो चुका है। वे एक महीने में या तो दिल्ली आफिस आकर ज्वायन करें या फिर इस्तीफा दे दें। (विस्तृत खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें---http://bhadas4media.com/edhar-udhar/10275-2013-04-11-11-39-11.html)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बीबीसी हिंदी के पत्रकारों पर आई ‘आफत’, होगी छुट्टी! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in