ताज़ा ख़बर

अब जेड श्रेणी सुरक्षा के घेरे में रहेंगे आचार्य प्रमोद

अलका मिश्रा झा, देहरादून। भारतीय संत समिति के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम आतंकियों के निशाने पर हैं। आईबी व अन्य खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए उनको जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। संत समाज में आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा नाम है। बाबा रामदेव के गुरु स्वामी शंकरदेव की गुमशुदगी के मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग करने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम मीडिया की सुर्खियां रहते हैं। इसके अलावा आचार्य बालकृष्ण की नागरिकता और पासप¨र्ट मामले में भी वे मुख्य शिकायतकर्ता रहे हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आतंकवाद और आतंकियों के खात्मे के लिए भी देश भर में अभियान चला रखा है। इसके तहत विभिन्न जगहों पर पर हवन-यज्ञ किए जा रहे हैं। वर्ष-2011-12 में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जम्मू-कश्मीर में व्यापक स्तर पर आतंकवाद के खात्मे के लिए अभियान चलाया था। अब आईबी समेत अन्य खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को जो रिपोर्ट भेजी है उससे गृह मंत्रालय आचार्य प्रमोद कृष्णम की सुरक्षा को लेकर गंभीर हो गया है। रिपार्ट में बताया गया है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम के निशाने पर हैं। इस पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ को आदेश दिया है कि आचार्य प्रम¨द कृष्णम को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। आदेश में बताया गया है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम करीब डेढ़ दर्जन कमांडों की सुरक्षा के घेरे में रहेंगे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अब जेड श्रेणी सुरक्षा के घेरे में रहेंगे आचार्य प्रमोद Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in