ताज़ा ख़बर

फिल्म समीक्षाः अच्छी है ‘आशिकी 2’ की लव स्टोरी

मुम्बई। सीक्वल और रीमेक के सीजन में हर फिल्ममेकर कुछ नया करने का रिस्क उठाने के बजाए इसी रास्ते पर चलना सेफ मानता है। भट्ट कैंप ने 'राज़', 'मर्डर', 'जिस्म' के सीक्वल के बाद अपनी करीब 23 साल पुरानी सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म 'आशिकी' का सीक्वल बनाया है। वैसे, आपको बता दें कि इस फिल्म का राहुल रॉय स्टारर 'आशिकी' से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। करीब दो दशक पहले बनी 'आशिकी' देख चुके दर्शकों की क्लास को यंग डायेक्टर मोहित सूरी की इस फिल्म में उतना मजा न आए जितना इस कैंप के सुप्रीमो महेश भट्ट की पिछली फिल्म में आया था। इस नई 'आशिकी' में डायरेक्टर अनंत महादेवन की फिल्म 'दिल विल प्यार व्यार' और 'अभिमान' की काफी कुछ झलक तो बेशक है, लेकिन मल्टिप्लेक्स के दौर में यंगस्टर्स को बॉक्स ऑफिस तक खींचने की चाह में डायरेक्टर मोहित सूरी ने कहानी में कई ऐसे मसाले भी ठूंसे जो मसाला फिल्मों के शौकीनों को थिएटर तक खींचने का दम रखते हैं। 23 साल पहले आई फिल्म के गाने आज भी म्यूजिक लवर्स की जुबां पर हैं। दूसरी ओर तीन म्यूज़िक डायरेक्टर्स के साथ बनी नई 'आशिकी' के संगीत की बात करें तो इस फिल्म के गानों में पहले जैसा दमखम नहीं है। फिल्म की कहानी में राहुल जयकर ( आदित्य रॉय कपूर) की सुरीली आवाज पर कभी हर कोई मरता था। स्टारडम के शिखर पर पहुंचकर राहुल का मिजाज कुछ ऐसा बदला कि हर किसी से बेवजह उलझना उसके स्वभाव में शामिल हो चुका था। इसी वजह से राहुल की लोकप्रियता घटने लगी थी। कभी इंडस्ट्री के टॉप म्यूज़िक डायरेक्टर, बैनर अपनी फिल्म का एक गाना गवाने के लिए राहुल के आगे-पीछे घूमा करते थे तो अब इन्हीं हरकतों की वजह से उससे कटने लगे थे। एक दिन राहुल जब बार में बैठा था तभी उसके कानों में बार सिंगर आरुषि ( श्रद्धा कपूर) की आवाज गूंजती है। आरुषि की आवाज सुनकर राहुल उसे आने वाले कल की सिंगर क्वीन बनाने की ठान लेता है। इसके बाद, हालात कुछ ऐसे बदलते हैं कि राहुल और आरुषि दो महीने तक मिल नहीं पाते। दरअसल, राहुल का मैनेजर नहीं चाहता कि आरुषि की इंडस्ट्री में पहचान बन पाए। खैर राहुल किसी तरह आरुषि का पता लगाता है और उसे एक प्रड्यूसर से मिलवाता है। प्रोड्यूसर को आरुषि की आवाज बहुत पसंद आती है। पहली ही ऐल्बम से आरुषि की अलग पहचान बननी शुरू होती है। आरुषि को बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड मिलता है। राहुल और आरुषि अब एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दूसरी ओर राहुल की पहचान अब लगभग खत्म हो चुकी है तो आरुषि इंडस्ट्री की नंबर वन सिंगर बन चुकी है। शराब पीकर मार-पीट करने और दूसरों से बेवजह उलझने की वजह से राहुल से अब हर कोई कन्नी काटने लगा है। आरुषि किसी भी तरह से राहुल को सुधारने में लगी है। आरुषि अपनी रिकॉर्डिंग, इवेंट कार्यक्रम भी राहुल के लिए छोड़ रही है। जब राहुल को लगता है कि उसकी वजह से आरुषि का करियर तबाह हो सकता है तो वह एक फैसला लेता है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: फिल्म समीक्षाः अच्छी है ‘आशिकी 2’ की लव स्टोरी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in