गुठनी (सीवान), एनएफए। बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा संचालित हरित चादर योजना के अंतर्गत गुठनी प्रखंड में महकमे द्वारा मूंग के बीज का वितरण किया जा रहा है। यह जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी नित्यानंद तिवारी ने दी। उन्होंने बीज का वितरण 18 अप्रैल से किया जा रहा है। प्रतिदिन 3 पंचायत के किसानों के बीच बीज का वितरण किया जाता है। हर किसान को उनके खेती के अनुसार चार से आठ किलो मूंग का बीज तथा हर चार किलो मूंग के बीज के साथ एक पैकेट राइजोवियम कल्चर दिया जा रहा है। आज हुए वितरण के दौरान अरविन्द कुशवाहा, रंजन प्रसाद, प्रमोद कुमार समेत सभी विषय वस्तु विशेषज्ञ एवं किसान सलाहकार मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।