ताज़ा ख़बर

उपचुनाव नतीजे: यूपी में सपा, बीजेपी और कांग्रेस ने अपने नाम की एक-एक सीट

नई दिल्ली। यूपी, पंजाब, कर्नाटक और महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों की 12 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 12 में से सात सीटों पर कब्जा किया है। आठ राज्यों की 12 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के तीन, जबकि तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार और त्रिपुरा की 1-1 सीटों पर 13 फरवरी को उपचुनाव हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपचुनाव में एनडीए को मिली जीत को विकास की जीत करार दिया है। ट्वीट कर पीएम ने कहा- 'उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत में उपचुनावों में बीजेपी और सहयोगी दलों की विजय से अत्यंत खुशी हुई। जनता का आभार।' उन्होंने लिखा कि देशभर के लोगों ने विकास और सिर्फ विकास की राजनीति में अपना विश्वास जताया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: उपचुनाव नतीजे: यूपी में सपा, बीजेपी और कांग्रेस ने अपने नाम की एक-एक सीट Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in