ताज़ा ख़बर

अहंकारी है बिहार की मौजूदा सरकार, वापस कर देती है जनहित का पैसा : मोदी

बांका (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के बांका में चुनावी रैली में एक बार फिर नीतीश सरकार और महागठबंधन पर आरोपों की बौछार की। उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार के मन में इतना अहंकार है कि जनता की भलाई के लिए भेजा जाने वाला पैसा ही वापस कर देती है। बांका में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के हर छोटे-बड़े आंदोलन में बिहार का योगदान रहा है। बिहार की जनता के विकास के लिए बदलाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस साल बिहार की जनता दो दिवाली मनाएगी. एक जिस दिन चुनाव के परिणाम आएंगे और दूसरी जिस दिन असल दिवाली है। पीएम मोदी ने कहा, हमारा एजेंडा है कि युवाओं को नौकरी मिले। किसानों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियां बनें और देश के विकास में महिलाओं का योगदान बढ़े, लेकिन बिहार की मौजूदा सरकार घमंड में चूर है और जनता के हित का पैसा वापस कर देती है। चुनावी सभा में मोदी ने कहा कि बिहार की सभी समस्याओं का समाधान विकास है। उन्होंने बताया कि अमेरिका दौरे पर उनकी मुलाकात ऐसे कई लोगों से हुई जो बिहार के रहने वाले हैं और वह चाहते हैं कि बिहार में विकास हो। कठिन परिश्रम करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लाई गई है। मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें बिहार की मौजूदा सरकार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। केंद्र की सरकार का मकसद गरीबी को मिटाना है और जब तक यह पूरा नहीं होगा हम चैन से नहीं बैठेंगे। मोदी ने कहा कि बैलेट की कोख से विकास पैदा होता है जबकि बुलेट की कोख से विनाश। वहीं, मोदी के आरोपों पर जवाब देते हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा- मोदी जी बैकती बहुत हो चुकी। चलो किसी ऐसी योजना का नाम बताओ जिससे युवाओं का कल्याण हुआ हो? जनाब, भाषणों से पेट नहीं भरता।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अहंकारी है बिहार की मौजूदा सरकार, वापस कर देती है जनहित का पैसा : मोदी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in