ताज़ा ख़बर

कांग्रेस के 133वें स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने कहा, अंबेडकर का बनाया संविधान आज खतरे में है

नई दिल्ली। 28 दिसंबर को कांग्रेस अपना 133वां स्थापना दिवस मना रही है। स्थापना दिवस के अवसर पर पहली बार बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराया। इस दौरान भारत के संविधान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत को काफी संघर्ष के बाद आजादी मिली थी, लेकिन आज बाबा साहेब अंबेडकर का दिया हुआ संविधान खतरे में है। उस संविधान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा सीधा हमला बोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में जो रहा है, वो सही नहीं है। कांग्रेस पार्टी समेत हर भारतीय की जिम्मेदारी है कि वह संविधान की हिफाजत करे। उन्होंने कहा कि आज देश के साथ धोखा हो रहा है और देश के भीतर छलावा का जाल बुना जा रहा है। बीजेपी अपने सियासी फायदे के लिए झूठ का इस्तेमाल करती है लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा सच के साथ खड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हम अच्छा प्रदर्शन ना करें, हम हार भी जाएं, लेकिन हम सच्चाई का साथ नहीं छोड़ेंगे। संविधान को लेकर केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस के कई नेताओं ने संसद भवन के अंदर महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने एक विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि लोगों को अपनी पहचान सेक्युलर के बजाय धर्म और जाति के आधार पर बतानी चाहिए। हम संविधान में संशोधन कर सेक्युलर शब्द हटा सकते हैं। साभार नवजीवन 
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कांग्रेस के 133वें स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने कहा, अंबेडकर का बनाया संविधान आज खतरे में है Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in