ताज़ा ख़बर

गुजरात के बनासकांठा में बोले राहुल गांधी, कहा- ‘मोदी जी की नोटबंदी में चोरों ने कर लिया अपना कालाधन सफेद’

बनासकांठा (गुजरात)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी में देश के सारे चोरों ने अपना सारा काला पैसा सफेद कर लिया। राहुल गांधी गुजरात के बनासकांठा में रोड शो के बाद जनसभा में बोल रहे थे। राहुल गांधी अपनी गुजरात नवसृजन यात्रा के चौथे चरण में शनिवार से उत्तरी गुजरात में हैं और लोगों से मिल रहे हैं। रोड शो के दौरान राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में झूठ की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी जब विपक्ष में थे तो वह प्रधानमंत्री पद का अपमान करते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर उनसे चुनाव प्रचार के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा, 'जीएसटी और नोटबंदी कर पीएम नरेंद्र मोदी ने गलती की है और उन्हें स्वीकार करना चाहिए, लेकिन वह नहीं कर रहे हैं। गुजरात में मोदी झूठ की राजनीति कर रहे हैं और वह हारने वाले हैं।' उन्होंने कहा, 'हम जो भी करते हैं, उसमें प्रधानमंत्री पद की गरिमा का सम्मान करेंगे। मोदी जी जब विपक्ष में थे तो वे अक्सर प्रधानमंत्री पद का अनादर करते थे। यह हममें और उनमें अंतर है। मोदी जी चाहे कुछ भी कहें, हम एक निश्चित दायरे से आगे नहीं जाएंगे और पीएम के पद का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सच बोलेंगे और सच यह है कि गुजरात में विकास पागल हो गया है।' राहुल गांधी ने कहा, 'पिछली सदी में ब्रिटेन की सेना से ज्यादा ताकतवर कोई नहीं था, लेकिन महात्मा गांधी, सरदार पटेल जी ने खादी, चरखे और सच्चाई के दम पर आजादी की लड़ाई जीती। आज मोदी जी के पास सेना, पुलिस, सरकार है और मीडिया पर नियंत्रण है, लेकिन हम सच्चाई के साथ हैं और जीत हासिल करेंगे।' उन्होंने कहा कि, “नरेंद्र मोदी जी के पास गुजरात की सरकार, दिल्ली की सरकार, पुलिस, आर्मी, एयरफोर्स, मीडिया, सब है। मीडिया के लोग नहीं, मैं इनकी बात नहीं कर रहा हूं। ये सच्चाई को प्रमोट करना चाह रहे हैं। मगर पीछे से नरेंद्र मोदी जी फाइन ट्यूनिंग करते हैं। सच्चाई की फाइन ट्यूनिंग। मगर सच्चाई ये है कि सच्चाई की फाइन ट्यूनिंग हो ही नहीं सकती। तो ये जो लोग हैं (मीडिया वाले)। ये लोग अपना काम करते हैं। ये सच्चाई अपने मालिकों के पास भेजते हैं, मालिक उसे फाइन ट्यूनिंग कर देते हैं।" राहुल गांधी ने कांग्रेस समर्थकों को संदेश दिया कि अपने चेहरे से मुस्कुराहट कभी नहीं उतरने देना। उन्होंने कहा कि, “मैं सूरत गया। वहां हर बिजनेस वाले ने कहा कि गुजरात में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि गुजरात में भ्रष्टाचार नहीं है।" उन्होंने कहा कि, "आपको छोटी सी सजेशन है। छोटी सी गलती हो जाए उसे मान लिया करो और आगे चला करो। आप लोग कांग्रेसी हो आपके मुंह से मुस्कुराहट कभी नहीं उतरना चाहिए।" इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी उत्तरी गुजरात के ही इलाकों में पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। साभार नवजीवन
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गुजरात के बनासकांठा में बोले राहुल गांधी, कहा- ‘मोदी जी की नोटबंदी में चोरों ने कर लिया अपना कालाधन सफेद’ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in