ताज़ा ख़बर

ज़िगित्ज़ा हेल्थ केयर लिमिटेड ने बुरहानपुर में किया 108 जननी एक्सप्रेस की शुरूआत

बुरहानपुर। जिगित्ज़ा हेल्थ केयर लि. (ज़ेडएचएल), भारत की एक प्रमुख आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा प्रदाता द्वारा आज बुरहानपुर जिले में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के लिये आपातकालीन स्वास्थ्य सुरक्षा सेवाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से 5 जननी एम्बुलेन्स सेवा की शुरूआत की घोषणा की गई। जननी एक्सप्रेस एम्बुलेन्स की शुरूआत महिला विकास मंत्र्ाी, अर्चना चिटनीस, कलेक्टर दीपक सिंह और सी एम एच ओ डाॅ डी एस चौहान की उपस्थिति में की गई। मध्यप्रदेश में एक सामान्य तीन अंकों वाले नम्बर ‘108’ के साथ एकीकृत आपातकालीन स्वास्थ्य एम्बुलेन्स सेवा (ईएमएएस) के तहत स्थापित की जा रही है। जननी एक्सप्रेस राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत एक सुरक्षित मातृत्व हेतु प्रयास है। यह प्रयास गरीब गर्भवती महिलाओं के बीच संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर माता एवं नवजात मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है। बुरहानपुर के अलावा यह सुविधा सागर, दमोह, नरसिंगपुर, रतलाम, अशोकनगर,रायसेन, जबलपुर, कटनी, शाजापुर, भिण्ड, विदिशा, आगर मालवा, खरगोन, सिवनी और रीवा में शुरू की जा चुकी है। इन जिलों से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी किसी भी समय एक आपातकालीन नम्बर 108 डायल कर स्वास्थ्य सहायता के लिये काॅल कर सकाता है, जहां उसकी सहायता की जाएगी। वर्तमान में मध्यप्रदेश के 48 जिलों में कुल 675 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेन्स अपनी सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। इस लांचिंग के अवसर पर बोलते हुए श्री नरेश जैन, सीईओ, जिगित्ज़ा हेल्थ केयर लि. ने कहा, ‘‘बुरहानपुर,, मध्यप्रदेश में 5 जननी एम्बुलेन्स सेवा को शुरू करने पर हम खुशी का अनुभव करते हैं। इस शुरूआत के साथ हम मध्यप्रदेश में 48 जिलों में इस सेवा को संचालित कर रहे हैं और राज्य के बाकी अन्य क्षेत्रों में जल्द ही इसकी शुरूआत की आशा करते हैं। जननी एक्सप्रेस गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को अस्पताल पूर्व की अच्छी गुणवत्ता वाली देखभाल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और हम अपनी ईएमएस सेवा के माध्यम से राज्य सरकार के साथ मिलकर समय पर समर्थन सुनिश्चित करने की आशा करते हैं।’’ सभी जननी काॅल्स को संभालने हेतु 108 नियंत्रण एवं डिस्पैच केन्द्र (सीडीसी) भोपाल में स्थापित किया गया है। 108 एक टोल फ्री नम्बर है जो किसी भी लैण्डलाइन फोन या मोबाइल से लगाया जा सकता है। सभी जननी एम्बुलेंस जीपीएस तकनीक से लैस है, जो कम से कम समय में सीडीसी को एम्बुलेंस की लोकेशन पता करने हेतु सक्षम बनाता है और सबसे महत्वूपर्ण बात यह है कि विश्व स्तर की यह सेवा सभी लोगों के लिये बिलकुल मुफ्त है। श्री नरेश जैन, सीईओ, जिगित्ज़ा हेल्थ केयर लि. ने आगे कहा, ‘‘हम सही मायनों में मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों और हमें मिले समर्थन की सराहना करते हैं, विशेषकर मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्रीजी श्री शिवराजसिंह चैहान और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तमसिंह जी तथा स्वास्थ्य विभाग एवं एनएचएम का जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मध्यप्रदेश में इस सेवा को शुरू करने में सहायता प्रदान की।’’ जिगित्ज़ा हेल्थ लि. को हाल ही में मध्यप्रदेश में एकीकृत 108 डायल के तहत आपातकालीन चिकित्सा एम्बुलेंस सेवा (ईएमएएस) के संचालन हेतु सम्मानित किया गया है। अनुबंध पर हस्ताक्षर और 108 के तहत सेवाओं के प्रारंभ के वादे के साथ मध्यप्रदेश एक एकीकृत आपात चिकित्सा सेवाएँ प्राप्त करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है। इसलिये अब बुरहानपुर क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति को आपात स्थिति में एम्बुलेन्स सुविधा प्राप्त करने हेतु केवल 108 नम्बर डायल करने की जरूरत होगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ज़िगित्ज़ा हेल्थ केयर लिमिटेड ने बुरहानपुर में किया 108 जननी एक्सप्रेस की शुरूआत Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in