ताज़ा ख़बर

महिन्द्रा ने पेश की द न्यू केयूवी 100 एनएक्सटी, नई बोल्डर एसयूवी डिजाइन के साथ 40 नए फीचर्स ओर इनहेंसमेंट

4.43 लाख रूपए (के 2 वेरिएण्ट के लिए एक्स शो रूम भोपाल) में तत्काल प्रभाव से पूरे देश में महिन्द्रा डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी 
भोपाल। भारत के अग्रणी एसयूीव निर्माता महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड (एम एण्ड एम लिमिटेड ) ने अपनी नई केयूीव 100 एनएक्सटी को प्रस्तुत किया। 40 नए फीर्चस और इनहेंसमेंट के साथ पैक्ड केयूीव 100 एनएक्सटी अब एक नई और ज्यादा आक्रामक एसयूवी डिजाइन, ज्यादा हाई टेक फीर्चस और ज्यादा प्रीमियम इंटेरियर्स तथा ज्यादा रिफाइंड तथा आनंद दायक वाहन चालन अनुभव प्रदान करती है। केयूीव 100 एनएक्सटी अब 5 वेरिएंटस के2 तथा के 2$ के4$ तथा के8 के नाम से 5 तथा 6 सीटों के विकल्प के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। केयूवी 100 एनएक्सटी के के 2 वेरिएण्ट की कीमत 4.43 लाख रूपए ( एक्स शोरूम भोपाल) से आरंभ होगी। नेक्स्ट जनरेशन केयूीव 100 एनएक्सटी के बारे में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. पवन गोएनका ने कहा कि ‘‘ 4.5 से 7.5 लाख रूपए के मूल्य वर्ग वाली एसयूीव के साथ केयूीव 100 ने एक नई श्रेणी निर्मित की है। हमने हमेशा संगठन के बारे में सुना है और इसकी तर्ज पर हमने 21 महिनो के अंदर ही नई केयूवी 100 को प्रस्तुत करने में सफलता पाई है। इस अदभूत प्रस्तुति के साथ मेरा दृढ विश्वास है कि केयूवी 100 एनएक्सटी क्लास लीडिंग उत्पादों को निर्मित करने में महिन्द्रा की क्षमताओं मं हमारे ग्राहकों के विश्वास को पक्का करेगी।‘‘ महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के आॅटोमोटिव सेक्टर के प्रेसिडेंट राजन वाढेरा ने कहा कि ‘‘नई केयूवी 100 प्रस्तुत करते हुए हम प्रसन्न हैं। आज के विकासशील ग्राहकों की अभिलाषा ज्यादा प्रीमियमनेस, स्टाइल तथा हाई टेक फीचर्स है जौर केयूवी 100 एनएक्सटी इसका सही प्रतिबिम्ब है। यह देखते हुए कि यूवी सेगमेंट का विकास मुख्य रूप से काम्पैक्ट एसयूवी से प्रेरित है मुझे पूरा यकीन है कि पहली बार कार खरीदने वालों के साथ साथ अपनी कार को अपग्रेड करवाने वाले दोनों तरह के ग्राहको की कसौटी पर केयूवी 100 एनएक्सटी एकदम खरी साबित होगी।‘‘ जनवरी 2016 में प्रस्तुत केयूवी 100 ने एक नए एसयूवी सेंगमेंट निर्मित किया। अब नई केयूवी 100 एनएक्सटी नई ऊंचाईयों को छूने के लिए तैयार है। केयूवी 100 एनएक्सटी में नई एक्सटेरियर स्टाइलिंग ने इसकी आक्रामक एसयूवी डिजाइन को और ज्यादा बढाया है तथा नई फं्रट ग्रिल्स, चमकदार व्हील आर्च के साथ बोल्ड एसयूवी मुद्रा ने इसे माॅचो लूक प्रदान किया है। इसके अतिरिक्त यह नए 15‘‘ डायमंड कट एलायज तथा पावर्ड ओआरवीएम और टर्न इंडिकेटर के साथ ज्यादा स्टाइल क्वोशंट प्रदान करती है। केयूवी 100 एनएक्सटी अब 7‘‘ टच स्क्रीन विद नेविगेशन, इलेक्ट्रानिक टेेम्पे्रचर कंट्रोल पैनल, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम तथा पार्किंग संेसर जैसे हाई टेक फीचर्स के साथ लोडेड है। समग्र अनुभव को बढाने के लिए केयूवी 100 एनएक्सटी ज्यादा शांत और ज्यादा रिफाइण्ड पेपी ड्राइव प्रदान करती है। इतना ही नहीं इसका स्पोर्टी ब्लेक इंटेरियर्स, प्लश न्यू फेब्रिक अपहोलस्ट्री , के साथ नए एडिशंस इसके इंटेरियर में प्रीमियम फील को और ज्यादा बढाते हैं।
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: महिन्द्रा ने पेश की द न्यू केयूवी 100 एनएक्सटी, नई बोल्डर एसयूवी डिजाइन के साथ 40 नए फीचर्स ओर इनहेंसमेंट Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in