ताज़ा ख़बर

पुस्तकों की खूबसुरत दुनिया है कैफ़े भड़ास की लाइब्रेरी में

इंदौर। पुस्तकों का संसार अनूठा और विस्तृत होता है यदि इनमे रूचि ली जाये तो महसूस होता है कि किताबे भी बोलती है। समय के सदुपयोग के लिए किताबे सबसे अच्छी साथी है और ऐसी दोस्त है जो सिर्फ देती है कुछ लेती नहीं है। ज्ञान , प्रेरणा, स्वाध्याय , मनोरंजन इत्यादि कुछ भी चाहिए किताबो में सबकुछ मिल जाता है। डिजिटल युग में किताबो के प्रति रूचि कम होती जा रही है। युवा पीढ़ी सोचती है कि जब एक क्लिक पर दुनियाभर की प्रत्येक विषय की जानकारी मिल जाती है तो किताबो की क्या जरूरत है। पुस्तकों के प्रति कम होती रूचि को बढ़ावा देने के लिए कैफ़े भड़ास पर लाइब्रेरी की सुविधा है जहां पुस्तकों का संग्रह आपका इंतजार कर रहा है। कैफ़े भड़ास के अतुल मालिकराम ने बताया कि हमने कैफ़े में लाइब्रेरी आरम्भ की है जहा पर शांत माहौल में आराम से बैठकर अपनी पसंद की किताब को पढ़ने का आनंद लिया जा सकता है। मेरा मानना है कि पुस्तकों के प्रति कम होते आकर्षण को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के कदम उठाना जरूरी है। हमने सभी विषयो पर विविध पुस्तकों का संग्रह करके लाइब्रेरी बनाने का प्रयास किया है। पाठको की मांग व सुझाव के आधार पर इस संग्रह में नई पुस्तके आती रहेगी। कैफ़े भड़ास के पुस्तकालय में मोटिवेशन बुक्स के संग्रह की पुस्तकों को पढ़कर नेगेटिविटी कम करने के साथ मन की उलझनों को दूर करने में सहायक होगी तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए पथप्रदर्शक भी बनेगी। आध्यात्मिक पुस्तकों में आप धर्म, ज्ञान नैतिकता व जीवन मूल्यों को ज्ञान के साथ मन में क्षमा सहजता व निर्मलता ला सकेंगे |चिकित्सा से संबंधित पुस्तकों में आयुर्वेदिक , प्राकृतिक व अलभारतीय पद्धितियों के इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ प्राकृतिक नुस्खों से इलाज के तरीके व स्वास्थ्य रहने के लिए उचित जीवनशैली के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उपंन्यास की दुनिया तो वर्णन के बाहर है कहानी के पत्रों में डूबकर बाहर की दुनिया को भूलने का अनुभव तो पढ़कर ही पता चलता है। भाषा का ज्ञान , सामाजिक विषयो की जानकारी और भी कितने ही विषयो की फिक्शन व नॉन फिक्शन पुस्तके पाठको के इंतजार में है। कैफ़े भड़ास में एंगर एक्सप्रेशन, सकारात्मक सोच को बढ़ावा, को वर्किंग स्पेस, मेरा शौक मेरी योग्यिता, डिजिटल व रेस्टोरेंट की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध है। कैफ़े पर आने वाले ग्राहकों की पसंद व प्रतिक्रिया से प्रेरित होकर कैफ़े की इन सुविधाओं को ग्राहकों की अपेक्षा के अनुरूप बनाने का प्रयास लगातार चलता रहेगा। योग और ध्यान तो आज की जीवन शैली के लिए सबसे जरूरी है तो आप योगासन व मैडिटेशन के बारे में पड़े।
राजीव रंजन तिवारी (संपर्कः 8922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पुस्तकों की खूबसुरत दुनिया है कैफ़े भड़ास की लाइब्रेरी में Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in