ताज़ा ख़बर

उप-निरीक्षक के पद पर भर्ती होने वाले सीमित विभागीय उम्मीदवारों के लिए हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

एसएसबी सेक्टर हेडक्वार्टर, बोंगाईगाँव में हुआ कार्यक्रम 
बोंगाईगांव। सेक्टर हेडक्वार्टर, सशस्त्र सीमा बल, बोंगाईगांव, असम में उप-निरीक्षक के पद पर भर्ती होने के योग्य विभागीय उम्मीदवारों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हो गई। कल कार्यशाला मे उम्मीदवारों एवं प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए अमित कुमार, उप-महानिरीक्षक, सेक्टर हेडक्वार्टर, बोंगाईगांव ने कहा कि सीमित विभागीय परीक्षा के द्वारा उप-निरीक्षक के पद को पाने का अवसर आपके बेहतर भविष्य के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। चूँकि इस परीक्षा में विभागीय उम्मीदवार ही शामिल होते है इस स्थिति में आप अपनी मेहनत एवं लगन से प्रतियोगिता मे सफलता प्राप्त कर उच्च पद प्राप्त कर सकते हैं। मैं आप सबको इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए कामना करता हूँ। कार्यशाला में सीमित विभागीय उम्मीदवार परीक्षा के द्वारा उप-निरीक्षक (सामान्य) के पद पर भर्ती की पात्रता, आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया, लिखित प्ररीक्षा की निर्देशिका, शारीरिक दक्षता जाँच निर्देशिका, शारीरिक मानक, जाँच निर्देशिका, मेडिकल जाँच आदि विषयों पर प्रशिक्षकों के द्वारा उम्मीदवारों को जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में सहायक कमांडेंट (मंत्रालिक) रौल्थंकुम, निरीक्षक (मंत्रालिक) केएच. इबोचा मीतै, निरीक्षक (मंत्रालिक) अकलेश चन्द एवं उप-निरीक्षक (मंत्रालिक) उमाकान्त सिंह ने उम्मीदवारों को जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में 6ठी एस.एस.बी. वाहिनी, रानीघुली के 09, 15वीं एस.एस.बी. वाहिनी, काजलगाँव के 11, 31वीं एस.एस.बी. वाहिनी, गोसाईगाँव के 05, 64वीं एस.एस.बी. वाहिनी, अदाबारी के 03 एवं सेक्टर हेडक्वार्टर बोंगाईगांव के 02 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इस तरह कार्यशाला में कुल 30 उम्मीदवार शामिल हुए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: उप-निरीक्षक के पद पर भर्ती होने वाले सीमित विभागीय उम्मीदवारों के लिए हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in