ताज़ा ख़बर

युवाओं से अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण और सकारात्मक कार्यों में करने का आह्वान

सांस्कृतिक चेतना के संदेश के साथ सशस्त्र सीमा बल का सामाजिक चेतना अभियान सम्पन्न 
बोंगाईगांव। सशस्त्र सीमा बल की 15वीं वाहिनी, काजलगाँव, असम के व्दारा अपनी कुमारशाली सीमा रक्षा चौकी के बाटाबारी क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान क्षेत्र के युवाओं से अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण और सकारात्मक कार्यों में करने के आह्वान और सांस्कृतिक चेतना के संदेश के साथ सम्पन्न हो गया। सामाजिक चेतना अभियान के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एस एस बी बोंगाईगाँव सेक्टर के उप-महानिरीक्षक अमित कुमार ने अपने सम्बोधन में क्षेत्र के युवाओं और आम जनता का आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण और सकारात्मक कार्यों में कर भारत को एक सशक्त , सुरक्षित और समृद्ध देश बनाने के लिए करें।आम जनता के सहयोग से ही हम देश की सुरक्षा के अपने दायित्व का निर्वहन कर सकते हैं।इसीलिए हम आम जनता के साथ जुडने, उनके साथ प्रगाढ़ संबंध कायम करने और उनकी तकलीफ़ों को दूर करने और उन्हें भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल प्रदान करने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं।अपने दायित्व क्षेत्र की जनता और युवाओं के समग्र कल्याण के लिए हम सामाजिक चेतना अभियानो , रोजगारपरक प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रमों का लगातार आयोजन करते हैं। इस क्षेत्र की जनता को भी हमारे कल्याणकारी कार्यक्रमों से लगातार लाभ मिल रहा है। हम अपने कार्यक्रमों से क्षेत्र की युवतियों और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासरत हैं। बल के द्वारा आयोजित इस सामाजिक चेतना अभियान ने इस सुदूर क्षेत्र की सांस्कृतिक और खेल प्रतिभाओं को सामने लाने में एक महत्वपूर्ण कार्य किया है। अमित कुमार ने आज समापन समारोह में क्षेत्र की सांस्कृतिक प्रतिभाओं का अभिनंदन करने के साथ साथ अभियान के दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इसके पूर्व समापन समारोह में मुख्य अतिथि और अन्य अथितियों के प्रति स्वागत भाषण 15वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री डी बी सोनार ने दिया। आज आयोजित समापन समारोह के दौरान क्षेत्र की सांस्कृतिक प्रतिभाओं के द्वारा परंपरागत लोक गीतों एवं नृत्यों की खूबसूरत और मनोहारी प्रस्तुतियाँ दी गईं जिसमें अरुण खगलरी और सहेलियों द्वारा प्रस्तुत बीहू नृत्य,कोयला मोयला हाई स्कूल की सुश्री चित्रा बसुमतारी और सहेलयों द्वारा प्रस्तुत बोड़ो नृत्य , नेबास हजोंग और साथियों द्वारा प्रस्तुत हाजोंग नृत्य, बल्लमगुड़ी हाई स्कूल द्वारा प्रस्तुत बगरंबा नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। सामाजिक चेतना अभियान के दूसरे दिन सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रमों के साथ साथ कर क्षेत्र की जनता के समग्र विकास के लिए होमियो चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, चिकित्सा शिविर का दूसरे दिन भी लगातार आयोजन किया गया । इन शिविरों में बल के चिकित्सकों ने आदमियों और पशुधन के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाई दी। सामाजिक चेतना अभियान के समापन समारोह में श्री अमित कुमार , उप-महानिरीक्षक , एस एस बी , बोंगाईगाँव सेक्टर , श्री डी बी सोनार , कमांडेंट , 15वीं एस एस बी वाहिनी , काजलगाँव, श्री अजय उनियाल , क्षेत्र संगठक , बोंगाईगाँव एरिया, डॉ (श्रीमति) आर.के. थोरे , सेकण्ड-इन-कमाण्ड (मेडिकल), 15वीं वाहिनी, डॉ. टी.एस. सिंह, सहायक कमांडेंट (पशु चिकित्सा), सेक्टर हेडक्वार्टर ,श्री जीवन सिंह, उप-क्षेत्र संगठक, बोंगाईगांव एरिया, श्री एल आशा कुमार, उप-कमांडेंट, 15वीं वाहिनी एवं श्री नागेन्द्र पति त्रिपाठी, सहायक प्रचार अधिकारी उपस्थित थे ।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: युवाओं से अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण और सकारात्मक कार्यों में करने का आह्वान Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in