ताज़ा ख़बर

न्युवोको के जोजोबेरा सीमेंट सयंत्र ने किया पीएफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

न्युवोको के जोजोबेरा सीमेंट सयंत्र (जेसीपी) द्वारा कर्मचारियों के लिये योगदान हेतु जेसीपी कॉन्फ्रेंस रूम में प्रोविडेंट फंड (पीएफ) पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सफी अहमद, सहायक पीएफ आयुक्त एवं राजीब चटर्जी, वरिष्ठ अधिकारी (पीएफ) ने पीएफ योगदान का महत्व और उसके लाभ के बारे में जानकारी दी। सभा को संबोधित करते हुए श्री अहमद ने कहा कि किसी भी प्रकार का दावा उचित दस्तावेज़ की उपल्बधता के अधीन तीन दिनों के सेटल किया जाएगा। तेजी से भुगतान सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक को अपने पीएफ को आधार कार्ड, पेन कार्ड और बैंक खाते के साथ लिंक करवाना जरुरी हैं। उन्होंने कर्मचारियों के लिये उपलब्ध लाभों के बारे में जैसे-विधवा और बच्चे की पेंशन, विवाह के लिये एडवांस, शिक्षा और आपात चिकित्सा सुविधा पर भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि कर्मचारी घर खरीदने के लिये पैसे निकाल सकते हैं। इस प्रयास के बारे में बोलते हुए मनोज अग्रवाल, जेसीपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने अपनी अहम राय दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम कर्मचारियों के लिये उनको उपलब्ध विभिन्न लाभों के बारे में जानकारी देने हेतु बहुत लाभदायक है। इससे वे एक ही समय पर सीधे संबंधित अधिकारियों से मिलकर अपने सारी शंकाए दूर कर सकते हैं। अधिकारियों और अनुबंध कर्मचारियों की बड़ी संख्या द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेने के कारण यह कार्यक्रम पूर्ण सफल रहा।
About Nuvoco: Nuvoco Vistas Corp. Ltd. (formerly Lafarge India Limited), is a leading manufacturer and retailer of construction materials with a vision to build a safer, smarter and more sustainable world. Nuvoco started operations in India in 1999 and has since emerged as one of the major players in India; a reputation that is built on the foundations of Quality, Innovation and Trust. Today it has an installed capacity of around 10.92 MTPA with six cement plants in Chhattisgarh, Jharkhand, Rajasthan and West Bengal; and a pan-India presence in the ready-mix concrete (RMX) business with close to 70 plants across the country. Our operational focus is currently across two business divisions; in Cement we are amongst one of the leading players in Eastern, Central and North India; with high performance blended cement variants. Our premium product portfolio includes The Original Jojobera PSC, Concreto, Duraguard, Duraguard Microfiber, and Infracem. We have also forayed into value added products like construction chemicals, wall fill solutions and cover blocks. Our Ready-Mix Concrete is trusted alike by large developers, small contractors, builders, architects, government agencies, and individual house builders. The premium product range comprises Mega™ Series, Mega™ LWC, InstaMix, Artevia™, Agilia™. Guided by the enduring principles of safety for its employees and social responsibility for the community, the company is charting new roads in providing solutions to meet the country’s infrastructure needs. [www.nuvoco.in] 
Photo Caption: (R to L) Safi Ahmad Assistant PF Commissioner; Rajib Chatterjee Senior Officer (PF); along with the employees. 
By Annpurna | PR 24x7
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: न्युवोको के जोजोबेरा सीमेंट सयंत्र ने किया पीएफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in