ताज़ा ख़बर

मुकाबला चाहे कितना भी टाइट हो पर लहर तो है अमिता सिंह की ही

अमेठी। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर सबसे ज्यादा दिलचस्प चुनाव होने जा रहा है उनमें से एक है अमेठी की विधानसभा सीट। उसकी वजह यह है कि अमेठी के लोग सिर्फ अपना विधायक नहीं चुनेंगे बल्कि इस बात का भी फैसला सुनाएंगे कि वो अमेठी राजघराने की असली रानी किसको मानते हैं। अमेठी में मुकाबला चाहे कितना भी टाइट क्यों न हो, पर हवा तो कांग्रेस प्रत्याशी अमिता सिंह के पक्ष में ही चल रही है। वजह स्पष्ट कांग्रेस के प्रदेश प्रचार प्रमुख व राज्य सभा सांसद डा.संजय सिंह की जनता में बेहद मजबूत पकड़ है। यही वजह है कि हर कोई अमिता सिंह को अपना प्रतिनिधि चुनना चाहता है। अमेठी से संजय सिंह की पत्नी गरिमा सिंह बीजेपी की उम्मीदवार हैं तो उनकी दूसरी पत्नी के तौर पर उनके साथ रह रही अमिता सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने की ठान चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट संजय सिंह के साथ गरिमा सिंह के तलाक को रद्द कर चुका है। गरिमा सिंह ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। पर्चा दाखिल करते समय गरिमा सिंह ने जो हलफनामा भरा है उसमें उन्होंने संजय सिंह को अपना पति बताया है। शपथ पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया उसमें अपने साथ संजय सिंह की संपत्ति का भी जिक्र है। उधर, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की वजह से अमेठी सीट पर दोनों पार्टियों के बीच अभी तक सहमति का मामला खटाई में है। बावजूद इसके रानी अमिता सिंह के पक्ष में लहर चल रही है। जबकि सपा ने विवादों में रहे मंत्री गायत्री प्रजापति को चुनाव में उतारा है तो जबकि कांग्रेस यह सीट अमिता सिंह के लिए चाहती है। अमिता सिंह डंके की चोट पर यह कह रही हैं कि चाहे कुछ भी हो वह चुनाव लड़ कर रहेंगी। उम्मीद है कि वह 9 तारीख को अपना पर्चा दाखिल करेंगी। उधर, अमेठी राजघराने के डा.संजय सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर 9 फरवरी को उनकी पत्नी अमिता सिंह हाथ के पंजे के निशान पर अपना नामांकन दाखिल कर देंगी।
राजीव रंजन तिवारी, फोन- 8922002003
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुकाबला चाहे कितना भी टाइट हो पर लहर तो है अमिता सिंह की ही Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in