ताज़ा ख़बर

मैं ये कहने आया हूं कि यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनानाः नरेन्द्र मोदी

लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में हुई बीजेपी की परिवर्तन महारैली में पहुंचे पीएम  नरेन्द्र मोदी, साधा विपक्ष पर निशाना
लखनऊ। नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बीजेपी की परिवर्तन महारैली में कहा कि मैं यह कहने आया हूं कि यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाना, आधी-अधूरी नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में आज भी लोग बीजेपी की पुरानी सरकारों के कामकाज को याद करते हैं। चुनावी बिगुल फूंकते हुए मोदी ने कहा कि यूपी ने उनकी बहुत मदद की है। यूपी की बदौलत ही वे सांसद बने और देश को 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार मिली। मोदी ने लोगों से कहा कि एक बार अपने पराये, जात-पात से ऊपर उठकर वोट कीजिए देखिए उत्तर प्रदेश बदलता है या नहीं बदलता है। एसपी के भीतर मचे सत्ता के घमासान पर मोदी ने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि यूपी में सरकार ऐसी भी हो सकती है। विपक्ष पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि यूपी की सरकार कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं। विकास में राजनीति होती है तो विकास रुक जाता है और जनता पिछड़ती चली जाती है। दो दलों के साथ राजनीति हम समझ सकते हैं, लेकिन प्रदेश और देश की जनता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए। मोदी ने कहा कि मेरे किसान भाइयों ने दाल की बुआई की, लेकिन यूपी सरकार उसे भी खरीदने के लिए तैयार नहीं है। एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो कहते हैं मोदी हटाओ, मैं कहता हूं कालाधन हटाओ और भ्रष्टाचार हटाओ। मायावती पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी दो दिन पहले आर्थिक कारोबार के लिए 'भीम' नाम का एक एप लॉन्च किया, इस पर भी कुछ लोगों के पेट में चूहा कूदने लगा। मोदी ने तीनों विरोधी दलों की चुटकी लेते हुए कहा कि एक दल अपने बेटे को स्थापित करने के लिए पिछले 15 साल से कोशिश कर रहा है लेकिन दाल नहीं गल रही है। दूसरे दल को चिंता है पैसे कहां रखें, वो पैसे बचाने में लगे हैं, दूर-दूर के बैंक खोज रहे हैं और एक दल ऐसा है जो परिवार का क्या होगा उसमें लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं ये कहने आया हूं कि परिवर्तन आधा-अधूरा मत करना, पूर्ण बहुमत से सरकार बनाना। 30 साल के बाद हिंदुस्तान को ऐसी सरकार मिली है जिसका हाई कमान सवा सौ करोड़ की जनता के पास है। भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएं ताकि यूपी के भाग्य बदलने में कोई रुकावट ना आए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अवसर दीजिए हम आपको सुख-चैन से रहने का माहौल देंगे, हम ये गुंडागर्दी खत्म कर देंगे। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा कि ये चाचा-भतीजा और बुआ यूपी का भला कभी नहीं कर सकते हैं, सिर्फ मोदी जी ही यूपी का भला कर सकते हैं। शाह ने कहा कि मोदी जी ने हर साल यूपी को 1 लाख करोड़ से ज्यादा दिया, लेकिन यूपी का विकास नहीं हुआ। लखनउ से भ्रष्टाचार की गंगा बहती है, इसलिए कभी यूपी का विकास नहीं हो सकता है। विपक्ष पर हमला करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा नोटबंदी के फैसले से युवा, गरीब, दलित, पिछड़ों की बराबरी के लिए सही साबित होगा। आजकल यूपी में रोज लोगों के सामने नए-नए नाटक सामने आ रहे हैं। ये ध्यान बंटाने के अलावा कुछ और नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी रैली में विपक्ष पर हमला किया और कहा जिस सुशासन को सपा और बसपा ने वनवास दे दिया है उसका भाजपा घर वापसी करेगी। आज ऐसे हालत पैदा हो गए हैं कि किसानों के धान को भी यूपी सरकार खरीद नहीं पा रही है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मैं ये कहने आया हूं कि यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनानाः नरेन्द्र मोदी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in