ताज़ा ख़बर

मां प्रभा किरण ने उत्तराखंड में फूंका चुनावी बिगुल


सर्व विकास पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने का एलान, पूरी ताकत से चुनाव लड़ने का फैसला 
देहरादून। उत्तराखंड के हितों की अनदेखी ने माँ प्रभा किरण को इस कदर उद्वेलित किया कि उन्होंने सर्व समाज पार्टी के बैनर तले सियासी भागीदारी के साथ जनता की सेवा का निर्णय लिया। देहरादून के प्रिंस चौक स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आधात्मिक गुरु माँ प्रभा किरण ने सर्व विकास पार्टी के साथ चुनाव मैदान में उतरकर अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया। ये पहला मौका है जब माँ प्रभा किसी पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं। जबकि उन्हें सैंकड़ों बार चुनाव के ऑफर मिले, लेकिन वो हर बार उसे ठुकराती रहीं। अनुयायियों के अनुरोध पर माँ प्रभा किरण को एहसास हुआ कि अगर उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास करना है तो चुनावों में आकर ही यह संभव है। इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चेहरा माँ प्रभा किरण ही रहीं। माँ प्रभा के मैदान में आ जाने से बाकी पार्टियां खुद को असहाय महसूस कर रही हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि हमेशा सत्ता में रहने वाली पार्टियों को मां प्रभा की वजह से हार का डर भी सता रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य मुद्दा उत्तराखंड का विकास और उत्तराखंड वासियों के हितों की अनदेखी का रहा। सर्व विकास पार्टी उत्तराखंड के विकास और वहां के लोगों के हितों की अनदेखी को देखते हुए एक ऐसी क्रान्ति लाना चाहती है जिससे वहां के लोगों को किसी अन्य के ऊपर आश्रित ना रहना पड़े। उत्तराखंड प्रदेश खुद में देव भूमि है और वहां पर ईश्वर का दिया हुआ बहुत कुछ है लेकिन वहां की सरकार और चंद नेताओं की वजह से पूरा प्रदेश उपेक्षित हालत में है। मां प्रभा ने कहा कि वहां के सच्चे वासी हैं और जो देव भूमि को बचाना चाहते हैं वो लगातार उत्तराखंड के हितों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी का एक हिस्सा है सर्व विकास पार्टी भी है जो पूरे उत्तराखंड में एक अलख जगाना चाहती है और वहां के लोगों को उनका हक दिलाना चाहती है। सर्व विकास पार्टी एक ऐसी अकेली पार्टी है। उत्तराखंड में कई सरकारें आयी गयीं, कई मुख्यमंत्री बनें लेकिन उत्तराखंड के विकास के लिए किसी ने कोई भी ठोस या मजबूत कदम नहीं उठाये जिससे उत्तराखंड मजबूत बन सके। वहां पर जरा सी घटना एक बड़ी त्रासदी का रूप धारण कर लेती है सैंकड़ों हज़ारो लोग प्रभावित हो जाते हैं कितने लोग बेचारे बेमौत मारे जाते हैं, लेकिन किसी भी नेता द्वारा कोई भी मजबूत या ठोस कदम नहीं उठाये जाते हैं, हाँ एक बात जरूर, ऐसी घटनाएं मंत्रियों और नेताओं की जेबें और घर जरूर भर जाती हैं और वहां के लोगों की आँखों में रह जाते हैं तो सिर्फ आंसू। उत्तराखंड में सैंकड़ों जलधाराएं, नदियां बहती हैं जिनका पानी एक दम स्वच्छ और निर्मल है लेकिन बाबजूद इसके वहां के लोग और बाहर से आने वाले यात्री वहीँ के पानी को बड़ी-बड़ी कंपनियों के मिनरल वाटर की बंद बोतलों में खरीदते हैं, पूरी दुनिया में उत्तराखंड के पानी को बोतलों में बंद करके महँगे दामों में बेचा जा रहा है लेकिन वहां के लोगों को इसका कोई भी हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं उत्तराखंड के पास खनिज लवण, जीवनदायनी औषधियां, खान पान सब कुछ है लेकिन इन सबके होते हुए वहां का युवा बेरोजगार है खस्ताहाल है और वहां के लोगों का पलायन की वजह बन रहा है। इन सबका कारण है वहां की सरकारों का खेल। लेकिन सर्व विकास पार्टी अब उत्तराखंड के वासियों के साथ ऐसा नहीं होने देगी और वहां के युवाओं और लोगों को रोटी कपडा, माकन से लेकर रोजगार तक मुहिया करवायेगी। उत्तराखंड में हर किसी के पास रोजगार होगा, वहां का हर वासी मजबूत बनेगा। और यही वजह है कि उत्तराखंड के लोग अपनी खुद की पार्टी सर्व विकास पार्टी के साथ निरंतर जुड़ रहे हैं और पार्टी के साथ मजबूती के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। सर्व विकास पार्टी उत्तराखंड के विकास के लिए सर्वोपरि है और \वो किसी भी कीमत पर उत्तराखण्ड के साथ नाइंसाफी नहीं होने देगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य पदाधिकारियों के साथ में उत्तराखंड के लोग भी रहें> बीमार होने के बाबजूद वहां के लोगों और पार्टी के सदस्यों का हौसला बढ़ाने आयीं माँ प्रभा किरण भी साथ रहीं। उनको और पार्टी के अध्यक्ष तिवारी जी को सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजायी और उत्तराखंड की जीत के लिए नारे भी लगाये।(राजीव रंजन तिवारी- 08922002003)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मां प्रभा किरण ने उत्तराखंड में फूंका चुनावी बिगुल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in