ताज़ा ख़बर

‘जन-जन को जगाएंगे, ‘धरा धाम’ बनाएंगे’

बस स्टैंड के निकट एक निजी विद्यालय में बैठक कर लोगों ने 8 जनवरी को गोरखपुर के भस्मा-डवरपार में होने वाले ‘धरा धाम’ के शिलान्यास कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने का एलान किया, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिने स्टार राजपाल यादव रहेंगे 
आजमगढ़। गोरखपुर जनपद के ग्राम भस्मा-डवरपार में बनने वाला ‘धरा धाम’ जनजागरण व जनान्दोलन का रूप लेता जा रहा है। अलग-अलग इलाकों में लोग बैठकें कर 8 जनवरी को भस्मा-डवरपार में पहुंचने का एलान कर रहे हैं। इसी क्रम में आज रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्थित एक विद्यालय में विभिन्न जाति-धर्म के लोगों की एक बैठक हुई, जिसमें नारा दिया गया-‘जन-जन को जगाएंगे, ‘धरा धाम’ बनाएंगे’। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अर्चना गहरवार ने कहा कि सर्वधर्म समभाव के लिए दुनिया के कई देशों में काम करने वाले ‘धरा धाम’ परिसर में सभी धर्मों का प्रतीकस्थल और धरती माता का मंदिर बनाया जाना है। उन्होंने जानकारी दी कि यह दुनिया का इकलौता एसा स्थल होगा, जहां एक ही परिसर में सभी धर्मों के प्रतीकस्थल होंगे। संचालन करते हुए कुमारी ज्योति वर्मा ने कहा कि आजमगढ़ जिले से कम से कम पांच सौ महिलाएं 8 जनवरी को ‘धरा धाम’ के शिलान्यास समारोह में जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जनसंपर्क कर लोगों से आह्वान किया जाएगा कि वे भारी संख्या में 8 जनवरी को भस्मा-डवरपार पहुंचे और लोकप्रिय सिने स्टार राजपाल यादव के विचारों को सुनें। गौरतलब है कि भस्मा-डवरपार निवासी प्रमुख समाजसेवी सौरभ पाण्डेय द्वारा पूरी दुनिया में सर्वधर्म समभाव के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत धरा धाम परिसर में श्री पाण्डेय सभी धर्मों के प्रतीकस्थल, अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अस्पताल, विद्यालय आदि बनवाना चाहते हैं। इसके लिए शिलान्यास समारोह 8 जनवरी को रखा गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विख्यात फिल्म अभिनेता राजपाल यादव (राष्ट्रीय प्रचारक, सर्व समभाव पार्टी) उपस्थित रहेंगे। बैठक में उपरोक्त के अलावा शाहीन खातून, सलमा बेगम, जीनत आरा, कलीमुद्दीन, संजय खटीक, अली अकबर अंसारी, दीनानाथ कुशवाहा, संतोष जायसवाल, सलीम कुरैशी आदि मौजूद रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ‘जन-जन को जगाएंगे, ‘धरा धाम’ बनाएंगे’ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in