ताज़ा ख़बर

यूपी में भी होगी भाजपा की ‘हार’, क्योंकि बिहार की तरह यहां भी नहीं है कोई सीएम उम्मीदवार!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास के नेतृत्व में ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी भाजपाः पाण्डेय
लखनऊ। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने चुनाव से पहले भाजपा में मुख्यमंत्री पद का चेहरा न घोषित करने का संकेत देते हुए कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री चुनेंगे। रविवार को बरेली सर्किट हाउस में उन्होंने कहा कि 14 साल के सपा बसपा के शासनकाल में प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया गया। जनता अब परिवर्तन का मन बना चुकी है। उधर, राजनीति के जानकार मानते हैं कि यदि बिहार की तरह यूपी में भी भाजपा कोई सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं करती है तो यहां भी उसकी हार निश्चित है। सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीतिक दलों की बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि पहले के जिम्मेदार अपने निकम्मेपन को स्वीकार नहीं कर रहे। मंत्री के अनुसार केंद्र सरकार ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटी है। ऑनलाइन अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को 20 प्रतिशत अतिरिक्त क्रेडिट मिलेगा। शिक्षा को रोजगारपरक बनाने की कवायद बड़े स्तर पर चल रही है जिसके नतीजे एक-दो साल में देखने को मिलेंगे। यूपी के प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा की स्थिति बदहाल बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे केंद्रीय विद्यालयों में एडमीशन का प्रेशर बढ़ रहा है। राज्य सरकारें अगर चाहें तो केंद्र प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने को तैयार है। रमारमण को नोएडा विकास प्राधिकरण में दोबारा भेजने को गलत परंपरा बताते हुए बोले-सपा नेता अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए पोस्टिंग ट्रांसफर में लगे हुए हैं। जनता समय आने पर जवाब देगी। महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि देश शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल करने जा रहा है। इसमें भारत के बेहतरीन शोध दूसरे देशों के साथ बांटने और दूसरे देशों के शोध भारत के साथ एक्सचेंज किए जाएंगे। ऑनलाइन शिक्षा इसमें ज्यादा कारगर साबित होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को ज्ञान प्लेटफार्म देने पर विचार कर रहे हैं। विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों में फैकेल्टी की कमी की बात स्वीकारते हुए कहा कि इसके लिए विश्वविद्यालयों से ब्योरा मांगा गया है। रिक्त पदों पर यूजीसी से तैनाती कराई जाएगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

4 comments:

  1. ये केंद्रीय विधालय राजीव गांधी ने खुलवाये थे जी जब इतिहास में पढ़ेंगे बच्चे मोदी ने क्या किया कहेंगे सर्जिकल करवाया था हा हा हा हा

    ReplyDelete
  2. ये कम्प्यूटर भी उन्हीं की देन जी

    ReplyDelete
  3. ये कम्प्यूटर भी उन्हीं की देन जी

    ReplyDelete
  4. ये केंद्रीय विधालय राजीव गांधी ने खुलवाये थे जी जब इतिहास में पढ़ेंगे बच्चे मोदी ने क्या किया कहेंगे सर्जिकल करवाया था हा हा हा हा

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: यूपी में भी होगी भाजपा की ‘हार’, क्योंकि बिहार की तरह यहां भी नहीं है कोई सीएम उम्मीदवार! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in