ताज़ा ख़बर

वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल कर सीएम प्रोजेक्ट करने की मांग

अंदर पढ़ेंः वरुण की तारीफ करने वाले भाजपा के शत्रु को चेतावनी 
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नए कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद अगर ये उम्मीद करते हैं कि प्रियंका गांधी इस बार यूपी चुनाव में प्रचार कर सकती हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। लेकिन अगर कांग्रेस का कोई नेता ये कहे कि वरुण गांधी को कांग्रेस यूपी में अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए तो जाहिर है इस पर हैरानी होगी। यूपी कांग्रेस के महासचिव उमेश पंडित ने वरुण को कांग्रेस में लाकर यूपी का सीएम प्रोजेक्ट करने की मांग की। उमेश पंडित का कहना है कि वरुण गांधी गांधी-नेहरू परिवार के हैं। इसके साथ ही सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने वाले राहुल गांधी के हाथों को मजबूत कर सकते हैं इसलिए उन्हें पार्टी में लाया जाए। उमेश पंडित के मुताबिक, ”संजय गांधी भी साम्प्रदायिक ताक़तों के ख़िलाफ़ थे, वरुण गांधी भी इसके ख़िलाफ़ है, अच्छा आदमी गलत पार्टी में हैं, बुराई क्या है परिवार एक हो जाए, इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को ख़त लिखेगे।” यूपी में कांग्रेस ने अभी तक किसी को सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया है। दिलचस्प ये है कि वरुण गांधी के समर्थक उन्हें बीजेपी के सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करना चाहते हैं। यूपी कांग्रेस के नेता का वरुण गांधी पर दिया गया ये बयान उस समय आया है जब वरुण के बीजेपी से नाराज चलने की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं। पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी चुनाव की रणनीति पर बातचीत के लिए पिछले दिनों यूपी के 71 सांसदों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद वरुण गांधी नदारद रहे। इलाहाबाद में राष्ट्रीय कार्यरकारिणी की बैठक के दौरान ही यह बैठक बुलाई गई थी। वरूण की गैर-मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि निजी कारण से वरुण गांधी बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे। इसी बीच बीजेपी नेता शत्रुध्न सिन्हा ने वरुण गांधी को यूपी चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर डाली। कहा जा रहा है कि वरुण गांधी पार्टी पर अपनी उम्मीदवारी को लेकर दबाव बना रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के उमेश पंडित वरुण गांधी की कथित नाराजगी में अपने लिए एक उम्मीद ढूंढ रहे हैं।  
वरुण की तारीफ करने वाले भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा को चेतावनी 
सीनियर बीजेपी लीडर और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्नं सिन्हां को पार्टी के अंदर से ही चेतावनी मिली है। शत्रु ने हाल ही में सुल्तांनपुर के बीजेपी सांसद वरुण गांधी की तारीफ करते हुए उन्हेंल यूपी चुनाव में सीएम कैंडिडेट बनाए जाने का समर्थन किया था। पार्टी ने उन्हेंत ऐसा करने से रोकने की कोशिश तो की है, लेकिन बेहद सभ्या तरीके से। इलाहाबाद से बीजेपी सांसद श्या म चरण गुप्ताक ने गुरुवार को कहा, ‘हम शत्रुघ्न सिन्हा जी से निवेदन करेंगे कि वे यूपी असेंबली चुनाव से जुड़े मामलों में दखल न दें।’ बता दें कि शत्रुघ्नह और पार्टी के रिश्तेन हालिया वक्तब में बेहद तल्खो हो चले हैं। बीजेपी नेता कभी अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते नजर आते हैं तो कभी कन्हैंया कुमार की। इससे पहले, वे नीतीश कुमार की तारीफ भी कर चुके हैं। ऐसा करके वे कई बार पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन चुके हैं। सिन्हाी ने रविवार को कथित तौर पर वरुण गांधी को सीएम कैंडिडेट बनाए जाने की वकालत की थी। हालांकि, उन्होंेने यह भी कहा था कि यह फैसला पार्टी को ही करना है कि सीएम प्रत्या शी कौन बने।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल कर सीएम प्रोजेक्ट करने की मांग Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in