ताज़ा ख़बर

पीएम नरेंद्र मोदी ने सउदी अरब में भारतीय निर्माण श्रमिकों के साथ भोजन किया

रियाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियाद में शनिवार को विशेष सद्भावना दिखाते हुए एक प्रमुख निर्माण परियोजना के भारतीय श्रमिकों के समूह के साथ भोजन किया। पीएम मोदी ने एलएंडटी श्रमिक आवासीय परिसर में श्रमिकों को संबोधित करने के बाद उनके साथ बैठकर भोजन किया। इस संबोधन में उन्होंने सउदी अरब के विकास में उनके योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय श्रमिकों के साथ भोजन किया और उनसे बातचीत की। पीएम मोदी ने श्रमिकों के साथ भोजन करते हुए एक तस्वीर ट्वीट करके लिखा, ‘‘सउदी अरब में एलएंडटी वर्कर्स आवासीय परिसर में एकसाथ भोजन करते हुए और एक दूसरे के विचार एवं अनुभव सुनते हुए।’’ श्रमिकों ने प्रधानमंत्री की इस सद्भावना के लिए उनकी प्रशंसा की। केरल के एक श्रमिक ने कहा, ‘‘यह अभूतपूर्व है। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे।’’ भारत के श्रमिक यहां एलएंडटी की दो अरब डॉलर के आवासीय परियोजना से जुड़े हैं। इससे पहले श्रमिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘‘प्रिय भाइयों, आपकी मेहनत और पसीना मुझे यहां लेकर आया है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपके पसीने और मेहनत से भारत गौरवान्वित है।’’
जरा इनके अनुरोध पर ध्यान दीजिए 
आज माननीय मोदी जी सऊदी अरब रियाद में आकर बहुत सारी अपने देश हित की बाते की है या की होगी लेकिन भासन करते करते वो ये सोच रहे होगे की ३० लाख लोग हमारे भासन को सुनने आये हुये है तो सब लोग यहाँ पे खुश है लेकिन कुछ लोग है की यहाँ के कुछ कपिलो [ मालिको ] दवारा दिये हुये दुःख से परेशान है , और MBC में जाने के बाद वो लोग बोल रहे है की शुकर्रवॉर को आना इस तरह से ये लोग परेशान करते है / ये लोग ये नहीं सोचते की जो आदमी यहाँ पे किसी सहायता के लिये आया है वो कितनी दूर से आया है उसके पास दुबारा आने के लिये पैसे है की नहीं है , या जो हम एक हाफ्ते का टाइम दे रहे है उसके बिच उस आदमी के साथ क्या होगा / बस मेरी माननीय मोदी जी से ये राय है की यहाँ की MBC को थोडा टाईट किया जाये ताकि लोगो की समस्या का जल्द से जल्द निवारण हो सके / मै न्यूज़ फ़ार आल वालो से रिक्वेस्ट कर रहा हु की इस मेसेज [हमारी सोच ] को कृपया कर मोदी जी तक पहुचाये , क्यों की मै अच्छी तरह से जनता हु की आप लोग चाहेगे तो बहुत कुछ हो सकता है , और मै आप लोगो को ये भी बता दू की मै भी कुछ इसी तरह की समस्या से परेशान हु / 
R.K.Singh सऊदी DAMMAM 
Regards, RAJ KUMAR | raj143973@gmail.com
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पीएम नरेंद्र मोदी ने सउदी अरब में भारतीय निर्माण श्रमिकों के साथ भोजन किया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in