ताज़ा ख़बर

यूपी के बिजनौर में मारे गए एनआईए के अफसर, 20 से भी ज्यादा बार गोली दागी

बिजनौर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अफसर मोहम्मद तनज़िल अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना उत्तरप्रदेश के बिजनौर की है जहां शनिवार रात तनज़िल अपनी पत्नी फरज़ाना और दोनों बच्चों के साथ अपनी भांजी की शादी से वापिस लौट रहे थे। एनआईए में डिप्टी एसपी अहमद अपनी वैगन आर कार में थे जब कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हें और उनकी पत्नी को गोली मार दी। दोनों बच्चे सुरक्षित हैं और बताया जा रहा है कि हमले के दौरान तनज़िल ने उनसे कार के नीचे छुप जाने के लिए कहा था। हमले के बाद तनज़िल तो बच नहीं पाए लेकिन उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और नोएडा के अस्पताल में भर्ती हैं। तनज़िल के भाई रग़ीब अहमद के मुताबिक उनके भाई को करीब 21 बार गोली मारी गई है और फरज़ाना को चार गोलियां लगी हैं। रग़ीब ने यह भी बताया कि उनके भाई की किसी से दुश्मनी नहीं थी और वह काफी खुशमिज़ाज इंसान थे। इस बीच एनआईए और एटीएस की टीम मुरादाबाद अस्पताल पहुंच चुकी है जहां अफसर के शव को रखा गया है। मुरादाबाद के एसएचओ राजकुमार से मिली जानकारी के मुताबिक तनज़िल अपनी भांजी की शादी से वापिस लौट रहे थे जब सहसपुर जिले के पास उन्हें और उनकी पत्नी को गोली मार दी गई। एनआईए के आईजी संजीव कुमार सिंह ने साफ किया है कि तनज़िल पठानकोट हमले की जांच नहीं कर रहे थे। सिंह ने यह भी बताया कि तनज़िल पर हमला काफी योजनाबद्ध तरीके से किया गया लगता है और यूपी पुलिस समेत कई एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। आईजी ने बताया कि शाम तक तनज़िल के शव को दिल्ली लाया जाएगा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: यूपी के बिजनौर में मारे गए एनआईए के अफसर, 20 से भी ज्यादा बार गोली दागी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in