ताज़ा ख़बर

जेएनयू प्रकरण पर योगी आदित्यनाथ के विवादित बोल, कहा-संस्थानों में पैदा हुए जिन्ना तो वहीं कर देंगे दफन

नई दिल्ली। जेएनयू विवाद पर यूपी के गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि हम भारत के किसी भी शैक्षणिक संस्थान में जिन्ना पैदा नहीं होने देंगे, अगर कोई भी ऐसा तत्व पैदा होने की कोशिश करता है तो हम उसे पैदा होने से पहले ही दफन कर देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जेएनयू में जो कुछ भी घटित हो रहा है, सब दुर्भाग्यपूर्ण है, और इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहां के शिक्षक भी उन गतिविधियों में शामिल हैं। यह उससे भी बड़ा शर्मनाक और निंदनीय है। कन्हैया को सलाह देते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि वह दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा केवल अंतरिम जमानत पर रिहा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा किसी व्यक्तिगत के खिलाफ नहीं है। छात्रों को संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु जैसे लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। बोलने और विचार रखने की आजादी का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: जेएनयू प्रकरण पर योगी आदित्यनाथ के विवादित बोल, कहा-संस्थानों में पैदा हुए जिन्ना तो वहीं कर देंगे दफन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in