ताज़ा ख़बर

होली के रंग में सराबोर हुआ देश, देशी रंग में विदेशी पर्यटकों ने भी खेली होली

नई दिल्ली। रंगों का त्योहार होली गुरुवार को देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया और अबीर गुलाल लगाकर एक-दूसरे से गले लगकर होली की बधाई दीं। होली पर कई लोगों ने पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का भी रूख किया। आज फाल्गुन महीने का आखिरी दिन है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सहिष्णुता, सौहार्द और समृद्धि की भावना को प्रतिबिंबित करता है। राष्ट्रपति ने अपने ‘होली’ संदेश में कहा कि यह त्योहार हमारे बहु-सांस्कृतिक समाज के जीवंत रंगों को तथा सहिष्णुता और समरसता की भावना को झलकाता है जो हमारी संस्कृति तथा सभ्यता का मूल तत्व रहा है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘परिवार, स्वयंसेवियों, मंत्रियों, विधायकों, ऑटोवालों और अपनी प्यारी जनता के साथ होली खेली। होली की शुभकामनाएं।’ इस मौके पर पार्टी के सदस्यों और दिल्लीवासियों के साथ सेल्फी लेने को लेकर खासे उत्साहित दिखे। राजस्थान के गांधी नगर स्टेशन पर पैलेस ऑन व्हील से आए 25 देशों के लगभग 300 से अधिक विदेशी सैलानी भी एक दूसरे पर रंग लगाते देखे गए। खासा कोठी स्थित सर्किट हाउस में भी जर्मन, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों के सैलानी भी रंग और गुलाल लगाकर होली के आनंद में डुबे रहे। वाराणसी में भी विदेशी पर्यटकों ने जमकर होली खेली। लखनऊ में होली के मौके पर चौक की मशहूर नवाबों के दौर की होली बारात निकाली गई। यह रंगोत्सव बारात नवाबों के दौर से चली आ रही है। इसे बुधवार को कोनेश्वर चैराहे से उठाया गया। यह मेफेयर तिराहा होते हुए वापस चौक चौराहे पर आयेगी। इसमें सभी आयु वर्ग ने लोगों ने हिस्सा लिया। क्या बड़े, क्या बूढ़ सभी एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाते नजर आए। खास बात यह रही कि इस बार ईको-फ्रेंडली रंगों का अधिक इस्तेमाल किया गया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: होली के रंग में सराबोर हुआ देश, देशी रंग में विदेशी पर्यटकों ने भी खेली होली Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in