ताज़ा ख़बर

'भारतीय जासूस' को गिरफ्तार करने के पाकिस्तान के दावे पर सवाल!


नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के एक अफसर को पकड़ने का दावा किया है, लेकिन पाकिस्तान के इस दावे को भारत सरकार और गिरफ्तार शख्स के पिता ने बेबुनियाद बताया है. अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ के मुताबिक भारत सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान ने कल जिस शख्स को जासूस बताकर गिरफ्तार किया, उनका भारतीय खुफिया एजेंसी RAW या भारत सरकार से कोई लेना देना नहीं है. सरकार ने ये भी साफ कर दिया है पाकिस्तान जिन्हें नौसेना अधिकारी कुलभूषण यादव बता रहा है, वो वक्त से पहले रिटायरमेंट लेकर भारतीय नौसेना से अलग हो चुके हैं. वही दूसरी ओर कुलभूषण के पिता सुधीर जाधव ने भी पाकिस्तान के दावे को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके बेटे को फंसाया गया है और उनके बारे में पाकिस्तान ने जो भी दावे किए हैं, सब झूठे हैं. मुंबई पुलिस में एसीपी के पद से रिटायर हुए सुधीर जाधव के मुताबिक उनका बेटा भारत सरकार के लिए काम नहीं करता, बल्कि अपना बिजनेस संभालता है. आपको बता दे कि पाकिस्तान ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के एक अफसर को पकड़ने का दावा किया है. बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने यह दावा किया है. पाकिस्तान के मुताबिक तीन दिन पहले गिरफ्तार अफसर पाकिस्तान के कुछ अलगाववादी नेताओं औऱ धार्मिक संगठनों के संपर्क में था.
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: 'भारतीय जासूस' को गिरफ्तार करने के पाकिस्तान के दावे पर सवाल! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in