ताज़ा ख़बर

नहीं कहूंगा भारत माता की जयः ओवैसी, शि‍वसेना नाराज

लातूर (महाराष्ट्र)। एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने फिर एक विवादित बयान दिया है। ओवैसी ने कहा है कि संघ नेताओं के कहने पर वो भारत माता की जय के नारे नहीं लगाएंगे। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ओवैसी ने महाराष्ट्र के लातूर जिले के उडगीर में आयोजित एक सभा में यह बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने साफ ऐलान किया कि वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है। शि‍वसेना ने तल्ख तेवर अपनाते हुए न सिर्फ बयान की आलोचना की है, बल्कि‍ यहां तक कहा कि ओवैसी को भारत में रहने का अधि‍कार नहीं। ओवैसी ने रविवार को सभा में कहा कि मैं भारत में रहूंगा पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। क्योंकि यह हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है। चाहे तो मेरे गले पर चाकू लगा दीजिए, पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा. मुझे मेरा संविधान इसकी आजादी देता है कि ऐसा कोई नारा न लगाऊं. ओवैसी के बयान पर बीजेपी-शिवसेना भड़क गई है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने कहा कि हम यही दुआ करेंगे कि अल्ला ताला ओवैसी को सदबुद्धि दें । उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ओवैसी के बयान की जांच करेगी. अभिव्यक्ति की आजादी को आधार बनाकर कोई भी बयान नहीं दिया जा सकता है। महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा, 'ओवैसी कहते हैं कि भारत मां की जय नहीं कहूंगा, ये बहुत गंभीर बात है। ओवैसी पाकिस्तान चला जाए। उन्हें भारत में रहने का अधि‍कार नहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से कहूंगा कि इस बयान की वो जांच कराएं। ओवैसी पर सरकार कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि इस हरे सांप को दूध नहीं पिलाना चाहिए।'
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नहीं कहूंगा भारत माता की जयः ओवैसी, शि‍वसेना नाराज Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in