ताज़ा ख़बर

पांच साल की सजा पूरी कर यरवडा जेल से रिहा हुए अभिनेता संजय दत्त

मुंबई। पांच साल की सज़ा पूरी करने के बाद संजय दत्त गुरुवार सुबह पुणे की यरवडा जेल से रिहा हो गए हैं। एक तरफ़ संजय के परिवार में खुशी की लहर है, वहीं फ़िल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्तों और उनके फ़ैन्स ने भी उनके लिए ख़ास तैयारी की हैं। 56 साल के संजय दत्त मई 2013 से जेल में थे जहां वह 42 महीने रहे। 2007-08 के बीच उन्होंने जेल में 18 महीने बिताए थे। साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल कोर्ट के उस आदेश पर मुहर लगाई थी जिसमें उन्हें कुल पांच साल की क़ैद सुनाई गई थी। बेटी त्रिशाला जो फ़िलहाल अमेरिका में हैं, संजय की रिहाई को लेकर ख़ासा खुश हैं। त्रिशाला ने संजय की फ़िल्म के कुछ वीडियो सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करते हुए लिखा,"वह मेरे शेर हैं और अब मेरा शेर पिंजरे से रिहा होकर जंगल में आ जाएगा। मैं बेहद उत्साहित हूँ।" संजय की पत्नी मान्यता उनके रिहा होने पर जेल के बाहर ही एक भव्य स्वागत का आयोजन करना चाहती थीं, लेकिन इसकी 'मान्यता' उन्हें जेल प्रशासन ने नहीं दी। हालांकि संजय को लेने मान्यता और उनका स्टाफ़ एक चार्टर्ड प्लेन से जाएगा और कुछ ही घंटे में दत्त अपने बांद्रा स्थित घर पर होंगे, जहां आज से ही पुलिस ने भीड़ पर नियंत्रण के लिए कड़े इंतज़ाम कर लिए हैं। संजय के बाहर आने का इंतज़ार उनके ख़ास फ़ैन राशिद भी कर रहे हैं, जो मुंबई के मशहूर इलाके भिंडी बाज़ार में 'नूर मोहम्मदी होटल' चलाते हैं। इसकी ख़ासियत है कि यहां संजय दत्त के नाम पर बनी डिश 'संजू बाबा चिकन' मिलती है और संजय दत्त की रिहाई की ख़ुशी में राशिद इस डिश को मुफ़्त में बेचेंगे। मीडिया की भीड़ से घिरे राशिद कहते हैं, "मैं संजय का फ़ैन नहीं हूँ। फ़ैन लोगों से तो आप मिलेंगे लेकिन बाबा के वापस आने की ख़ुशी पर इतना तो बनता है।" राशिद बताते हैं,"संजू बाबा उत्तर भारतीय तरीके से बने चिकन और मटन व्यंजनों के शौकीन हैं और इस डिश 'संजू बाबा चिकन' में उन्होंने ख़ुद रेसिपी दी है।" खड़े मसालों से बने इस घी की चिकन डिश बनाने में संजय ने भी योगदान दिया है और 70 रुपए प्रति प्लेट की इस डिश को मुफ़्त में बेचा जाएगा। फ़ैन्स के अलावा फ़़िल्मी हस्तियों में भी संजय दत्त के वापस आने को लेकर ख़ासा चर्चा है। कल संजय के घर कई हस्तियों का तांता लगेगा, जिनमें महेश भट्ट, आमिर ख़ान, सुनील शेट्टी और राजू हिरानी का नाम प्रमुख है। संजय दत्त पर बायोपिक बना रहे राजकुमार हिरानी के अनुसार, "संजय अब बदल चुका है और आप अब शायद एक नए आदमी से मिलेंगे। इसका अहसास मुझे तब हुआ, जब मैंने उसकी कहानी सुनी।" संजय के ख़ास दोस्त सलमान के उनसे मिलने आने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है क्योंकि सलमान अभी फ़िल्म सुल्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन संजय-सलमान के क़रीबियों का मानना है कि 'बाबा' से मिलने 'भाई' नहीं आए ऐसा हो नहीं सकता। संजय दत्त जेल से सज़ा काट कर घर लौट रहे हैं। उनके रिहा होने की की ख़ुशी उनके परिवार, उनके ख़ास दोस्त और बॉलीवुड में होना लाज़मी है लेकिन क्या अब दर्शकों को भी संजू बाबा की रिहाई के बाद जल्द से जल्द उनकी फिल्म देखने का इंतज़ार रहेगा। शायद अब संजय के लिए दर्शक अब उतने जज़्बाती नहीं रहे हैं क्योंकि संजय दत्त जब जेल जाने वाले थे तब उनकी फिल्म 'पुलिसगिरी' से सबको काफ़ी उम्मीद थी। संजू बाबा ने जेल जाने से पहले 'पुलिसगिरी' को जल्द से जल्द मुकम्मल किया था। वह ऐसा समय था जब संजय दत्त के साथ पूरा बॉलीवुड सहानुभूति दिखा रहा था लेकिन ऐसे में दर्शकों ने उनकी फ़िल्म के साथ कोई सहानुभूती नहीं दिखाई और 'पुलिसगिरी' बुरी तरह फ्लॉप हुई। उसी समय संजय की एक और फ़िल्म बन रही थी जिसका नाम था 'उंगली'। इस फ़िल्म का काम भी संजय दत्त ने जेल जाने से पहले जल्दी जल्दी पूरा किया था। ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि दर्शक जज़्बात में आकर संजय दत्त की फ़िल्म 'उंगली' देखने जायेंगे लेकिन दर्शकों ने संजय दत्त के साथ भले ही हमदर्दी रखी हो लेकिन जज़्बात में आकर फिल्म नहीं देखी। जेल जाने के बाद संजय दत्त की 'पीके' हिट हुई लेकिन इसमें दत्त एक चरित्र कलाकार की भूमिका में थे। फ़िल्म विशेषज्ञ विकास मोहन का मानना है कि संजय दत्त के प्रशंसकों की कमी नहीं है और आज भी दत्त के अंदाज़ के कई फैन आपको मिल जाएंगे लेकिन अब दर्शकों की किसी फिल्म के वैसी चिंता नहीं रही। विकास मोहन कहते हैं कि 'आज का दर्शक उतना जज़्बाती नहीं है। संजय दत्त जब जेल गए तो उनकी जगह लेने के लिए यहां बहुत लोग तैयार बैठे थे और अब दर्शकों के पास वैसे भी बहुत सारे विकल्प हैं। दूसरी ओर संजय दत्त ने कुछ ऐसी फिल्में भी पिछले दिनों नहीं दी जिसकी वजह से दर्शक उनकी फिल्मों के लिए दीवानगी दिखाए।'
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पांच साल की सजा पूरी कर यरवडा जेल से रिहा हुए अभिनेता संजय दत्त Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in