ताज़ा ख़बर

कोर्ट में पत्रकारों पर हमला करने वाले वकीलों में से एक यशपाल गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में पत्रकारों, जेएनयू छात्रों और शिक्षकों पर हमला करते कैमरे में दिखे वकीलों में से एक यशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में हिंसा की अगुवाई करने वाले विक्रम सिंह चौहान उन तीन वकीलों में शामिल था, जिन्हें कैमरे पर पिटाई करते देखा गया था। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने इस बात पर जोर दिया था कि इन लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी। बस्सी का बयान उस वक्त आया है जब एक टीवी चैनल पर एक स्टिंग प्रसारित किया जिसमें इन वकीलों ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पटियाला हाउस परिसर में पुलिस लॉकअप में पीटने का दावा किया है। एक समाचार चैनल की ओर से प्रसारित स्टिंग ऑपरेशन में पिछले सप्ताह कोर्ट में हुई हिंसा के मामले के आरोपी दो वकील जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार को जमकर पीटने का दावा करते दिख रहे हैं। स्टिंग में इन वकीलों ने दावा किया है कि जब कन्हैया पुलिस हिरासत में था तो इन्होंने उसकी तीन घंटे तक पिटाई की। गुपचुप रूप से फिल्माए गए इस वीडियो को इंडिया टुडे चैनल पर सोमवार को प्रसारित किया गया। इसमें वकीलों को यह 'डींग' हांकते हुए देखा जा सकता है कि इन्होंने कन्है्या को इतनी जोर से मारा कि उसकी पैंट गीली हो गई। स्टिंग में इन वकीलों को यह कहते सुना जा सकता है कि उन्होंने छात्र नेता को भारत की प्रशंसा वाले नारे लगाने को मजबूर करने के बाद ही छोड़ा। स्टिंग में वकील अगली बार 'बड़े हमले' की बात करते हुए भी दिख रहे हैं। इन वकीलों में से एक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे कोर्ट में जमानत लेने से इसलिए इनकार कर देंगे ताकि जेल जाकर कन्हैया की फिर से पिटाई कर सकें।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कोर्ट में पत्रकारों पर हमला करने वाले वकीलों में से एक यशपाल गिरफ्तार Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in