ताज़ा ख़बर

वीके सिंह की सफाई, मैंने नहीं छुए अमित शाह के पैर

नई दिल्ली। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने सोशल मीडिया में वायरल हुए उस वीडियो को किसी की शरारत बताया है जिसमें अमित शाह के फिर से भाजपा अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके पैर छूते एक व्यक्ति को दिखाया गया है और उसे उनका वीडियो बताया जा रहा है। मोदी सरकार में राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि वीडियो विजयपाल तोमर का है, न कि उनका, जैसा कि कहा जा रहा है । उन्होंने लोगों से ‘‘शरारत’’ का मुकाबला करने का आग्रह किया। वीके सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर कहा कि श्री अमित शाह के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री विजयपाल तोमर का वीडियो यह कहते हुए चल रहा है कि यह मैं हूं। यह प्रेस्टिट्यूट्स द्वारा की गई शरारत का मामला है। वीके सिंह ने सोशल मीडिया में वायरल हुए उस वीडियो को किसी की शरारत बताया है जिसमें अमित शाह के फिर से भाजपा अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके पैर छूते एक व्यक्ति को दिखाया गया है। एक अन्य ट्वीट में सिंह ने कहा कि मित्रो कृपया इस पर गौर करें। यह व्हाटसएप जैसे एसएम पर भी चल रहा है। आग्रह है कि इस शरारत का मुकाबला करें। वीडियो शाह के तीन साल के लिए निर्विरोध रूप से भाजपा अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके सम्मान समारोह से लिया गया है। सिंह ने पूर्व में भी मीडिया को लेकर ‘‘प्रेस्टिट्यूट्स’’ शब्द का इस्तेमाल किया था जिससे विवाद उत्पन्न हो गया था। विवाद तब शुरू हुआ था जब सिंह ने गत अप्रैल में कहा था कि पाकिस्तान उच्चायोग का दौरा यमन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने से भी ‘‘अधिक रोमांचक’’ था। यह टिप्पणी मीडिया और सोशल मीडिया पर छा गई थी जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। इस पर सिंह ने आक्रामक होते हुए एक ट्वीट में मीडिया के लिए ‘‘प्रेस्टिट्यूट’’ शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था कि मित्रो आप प्रेस्टिट्यूट्स से क्या उम्मीद करते हो..बाद में उन्होंने इसे कमतर करते हुए कहा था कि ‘‘प्रेस्टिट्यूट’’ शब्द का इस्तेमाल पक्षपात करने वाले मीडिया तबके के लिए था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: वीके सिंह की सफाई, मैंने नहीं छुए अमित शाह के पैर Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in