ताज़ा ख़बर

राजद के 16 प्रदेश अध्यक्षों के नाम घोषित

पटना। इक्कीस राज्यों में राजद प्रदेश अध्यक्ष के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह ने रविवार तक 16 राज्यों के चुनाव परिणामों को अनुमोदित कर दिया था। इन राज्यों के निर्वाचित प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा भी कर दी गई है। सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन के मुताबिक बिहार से डॉ. रामचंद्र पूर्वे के अलावा झारखंड से गौतम सागर राणा, पश्चिम बंगाल से बिंदा प्रसाद राय, उत्तर प्रदेश से अशोक सिंह, महाराष्ट्र से मो. खान तुराब खान पठान, केरला से श्रीमती अन्नू चाको, मुंबई से सैय्यद शौकत अहमद, दिल्ली से महेंद्र यादव, कर्नाटक से मो. याकूब, मणिपुर से प्रो. केके सिंह, हरियाणा से रामअवतार यादव, नागालैंड से खेरोबी किन्नी, गुजरात से असलम मल्लिक, गोवा से अहमद कादर, राजस्थान से आनंद पाल तोमर तथा तेलंगाना से शोभा यादव राजद के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। शेष राज्यों से चुनाव प्रतिवेदन मिलने पर निर्वाचित प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। श्री गगन ने बताया कि पांच जनवरी को पार्टी की नवनिर्वाचित राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। आठ जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और नौ जनवरी को प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। 17 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: राजद के 16 प्रदेश अध्यक्षों के नाम घोषित Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in