ताज़ा ख़बर

क्या ज़हर से हुई थी सुनंदा पुष्कर की मौत?

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत ज़हर से ही हुई थी। सूत्रों के हवाले से आ रही ख़बरों के मुताबिक सुनंदा की मौत पर एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सही है। मेडिकल बोर्ड ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट दे दी है और बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में पुरानी रिपोर्ट की पुष्टि की गई है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी का कहना है कि यह बात साफ हो चुकी है कि सुनंदा की मौत सामान्य नहीं थी। बस्सी ने कहा, मेडिकल बोर्ड ने 11 पेज की रिपोर्ट सौंपी है और आगे की कार्रवाई पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद होगी। बता दें कि 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक होटल में सुनंदा पुष्कर का शव मिला था। स्वयं सुनंदा के पति शशि थरूर ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका जतायी गई थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम में दिखे ज़ख़्मों के निशान और दवाओं के ओवरडोज़ से इस मामले में शक बढ़ गया। बाद में मजिस्ट्रेट ने सुनंदा की मौत के कारणों की जांच के आदेश दिए। एम्स के डॉक्टरों ने भी गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए दबाव डाले जाने का आरोप लगाया था। अक्टूबर 2014 में एक मेडिकल टीम ने कहा कि सुनंदा की मौत ज़हर से हुई है। इसके बाद 6 जनवरी 2015 को दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर के हत्या मामले में एफ़आइआर दर्ज की।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: क्या ज़हर से हुई थी सुनंदा पुष्कर की मौत? Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in