ताज़ा ख़बर

नौंवी बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लालू

पटना। लालू प्रसाद राजद के लगातार नौंवी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। वे पार्टी संविधान के नियम के तहत अगले तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष रहेंगे। शनिवार को नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार लालू प्रसाद ही शेष रह गए थे। राजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह ने नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद पार्टी संविधान के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना जारी कर श्री प्रसाद को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। इससे पूर्व 24 राज्यों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय कमेटी के सदस्य, जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर चुनाव कराया गया। पार्टी द्वारा अभियान चलाकर 50 लाख लोगों को सदस्य बनाया गया। श्री प्रसाद पहली बार पांच जुलाई 1997 को नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। तब उन्होंने जनता दल से अलग होकर राजद का गठन कि या था। पार्टी के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि 17 जनवरी को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिकताओं को पूरा करते हुए श्री प्रसाद को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नौंवी बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लालू Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in