ताज़ा ख़बर

सशस्त्र सीमा बल के कार्यों की सर्वत्र सराहना, बिहार के मुख्यमंत्री ने भी एसएसबी के राहत कार्यों को सराहाः केन्द्रीय गृह मंत्री

नई दिल्ली। 24 दिसम्बर, 2015 को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र सीमा बल परिसर, घिटोरनी, नई दिल्ली में आयोजित सशस्त्र सीमा बल की 52वीं वर्षगांठ परेड की सलामी ली। इस अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि कि सशस्त्र सीमा बल अपने सम्पूर्ण कार्यक्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वहन उच्चकोटि की कुशलता के साथ कर रहा है जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। गृह मंत्री ने कहा कि आज की परेड का अवलोकन करने के बाद यह स्पष्ट है कि सशस्त्र सीमा बल का प्रशिक्षण उच्चस्तरीय है। सशस्त्र सीमा बल का सम्पूर्ण अनुशासन उच्चकोटि का एवं अत्यंत सराहनीय है। इसके लिए मैं बल के प्रशिक्षकों एवं प्रबन्धन को हार्दिक बधाई देता हूं। बल अपने सम्पूर्ण कार्यक्षेत्र, चाहे वह भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमा हो, चाहे वह अन्तरिक सुरक्षा के कार्य क्षेत्र हों, चाहे नक्सल विरोधी अभियान हो, एसएसबी हर जगह उच्चकोटि के सराहनीय कार्य कर रहा है। भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमाओं पर एसएसबी के कार्यों की सराहना करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इन दोनों ही खुली सीमाओं पर जिस कुशलता के साथ बल कार्य कर रहा है उससे न केवल हमारे राष्ट्र की समग्र सुरक्षा सुनिश्चित हुयी है बल्कि इन दोनों ही मित्र राष्ट्रों के साथ हमारे सम्बधों को नई प्रगाढ़ता प्राप्त हुयी है। बल के प्रचालनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि इस वर्ष एसएसबी ने इन दोनों ही सीमाओं पर कुल दो सौ पंद्रह करोड़ रूपए मूल्य की गैर कानूनी सामग्री जिसमें मादक पदार्थ, जाली भारतीय एवं अन्य मुद्राएं, निषिद्ध वस्तुएं, वन जीव उत्पाद, वन उत्पाद, अस्त्र-शस्त्र आदि की जब्ती की है एवं कुल 3523 आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार किया है। गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं ‘जन-धन योजना‘ एवं ‘स्वच्छ भारत अभियान‘ को सफलता दिलाने के लिए जनता को प्रेरित करने के एसएसबी के कार्यों को सराहा। गृहमंत्री ने बल के द्वारा टॉल फ्री नम्बरों की स्थापना की सराहना करते हुए कहा कि इससे तस्करों एवं आपराधिक तत्वों के बारे में आम जनता से सूचनाएं प्राप्त करने मे काफी सहूलियत होगी। गृह मंत्री ने मानव तस्करी पर लगाम लगाने के एसएसबी के कार्यों को भी सराहा। गृह मंत्री ने कहा कि इस वर्ष एसएसबी ने नेपाल मे आए भूकम्प के बाद 87 मानव तस्करो को गिरफ्तार कर 280 पीडि़तों को मुक्त कराने का एसएसबी का कार्य अत्यंत सराहनीय है। नेपाल में आए भयंकर भूकम्प के बाद एसएसबी के द्वारा चलाए गए राहत अभियान की सराहना करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि एसएसबी उच्च कोटि के इस मानवीय राहत कार्य के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष रूप से उन्हें फोन कर सराहा था। गृहमंत्री ने बल के विचार प्रबंधन एवं सिवीक एक्शन कार्यों की भी सराहना की। इसके पूर्व गृहंमत्री ने समारोह में एसएसबी की ‘एसएसबी के शहीदो के उपर ई-बुक‘ एवं ‘हयूमन टैूफिकिंग-ए विजन डाक्यूमेंट‘ का भी लोकार्पण किया। इसके साथ ही गृहमंत्री ने समारोह में एसएसबी के प्रख्यात कर्मी श्री नारायण सिंह भाटी को भी सम्मानित किया। गृहमंत्री एसएसबी द्वारा आयोजित शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत 52वीं वर्षगांठ परेड का अवलोकन करने जमुई बिहार एवं जम्मू एवं कश्मीर सेक्टर से आए युवाओं के साथ-साथ एसएसबी द्वारा कराए निःशुल्क क्लेफ्ट लिप सर्जरी वाले बच्चों से भी मिले। आज के समारोह में गृहमंत्री ने एसएसबी के आइपीएम एवं पीपीएम पदक विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में गृहमंत्री के प्रति स्वागत अभिभाषण करते हुए एसएसबी के महानिदेशक बंशी धर शर्मा ने कहा कि 52वीं वर्षगांठ परेड के अवसर पर मैं हमारे उन समस्त बलकर्मियों को श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके बलिदान आने वाले समय में हमारे सम्पूर्ण बल को प्रेरित करेगा। इस अवसर पर श्री शर्मा ने इस वर्ष की बल की उपलब्धियों का विवरण भी प्रस्तुत किया। महानिदेशक महोदय ने बताया कि इस वर्ष बल ने पचपन करोड़ तेरह लाख रूपए मूल्य के नशीले पदार्थ, अठ्ठारह लाख सत्ताइस हजार रूपए के जाली नोट एवं चौव्वन करोड़ छिहत्तर लाख रूपए मूल्य के निषिद्ध पदार्थ जब्त किया है। महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमाओं पर अपराध नियंत्रण के लिए संयुक्त अभियान चलाने का भी प्रस्ताव किया। समारोह में मीनाक्षी लेखी, सांसद, रॉयल भूटान पुलिस के प्रमुख किपचू नामग्याल, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रमुख, गृह मंत्रालय के उच्च अधिकारीगण, सेवारत एवं सेवानिवृत एसएसबी कर्मी एवं उनके परिवारजन, स्कूली बच्चे एवं स्थानीय जनता उपस्थित थें। समारोह के अन्त में एसएसबी के श्वान दस्ते एवं मोटरसाइकिल सवारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। समारोह का दूरदर्शन ने दूरदर्शन भारती पर जीवंत प्रसारण किया। समारोह में भारी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सशस्त्र सीमा बल के कार्यों की सर्वत्र सराहना, बिहार के मुख्यमंत्री ने भी एसएसबी के राहत कार्यों को सराहाः केन्द्रीय गृह मंत्री Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in