ताज़ा ख़बर

पंजाब के लिए दिल्ली छोड़ेंगे सीएम केजरीवाल?

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं? मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबरें सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं। ऐसी चर्चा है कि पंजाब में पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर मनीष सिसोदिया को कमान सौंप सकते हैं। अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ में छपी खबर के मुताबिक, पंजाब में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए केजरीवाल मुख्येमंत्री का पद त्याग कर सकते हैं और दिल्ली की कमान वर्तमान उप मुख्यूमंत्री मनीष सिसोदिया को दे सकते हैं। अरविंद केजरीवाल क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं? मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबरें सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं। हालांकि मीडिया में चल रही खबरों पर ‘आप’ का खंडन भी आ गया है। पार्टी ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की केजरीवाल की कोई योजना नहीं है। पार्टी नेता आशुतोष ने मीडिया में चल रही खबरों को बेबुनियाद करार दिया है। आशुतोष ने कहा, ‘ये खबरें दिखाती हैं कि अकाली/कांग्रेस पंजाब में ‘आप’ से कितना डरे हुए हैं।’ आशुतोष ने आगे कहा, ‘पंजाब में अकाली और कांग्रेस को दिन में भी आम आदमी पार्टी के सपने आते हैं इसलिए ऊट पटांग बोल भी रहे है और छपवा भी रहे हैं।’ पंजाब में 2017 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पंजाब के लिए दिल्ली छोड़ेंगे सीएम केजरीवाल? Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in