ताज़ा ख़बर

यशवंत सिन्हा का सवाल, पाक को लेकर क्यों और कैसे बदल गई मोदी नीति?

नई दिल्ली। बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने पाक से बातचीत दोबारा शुरू करने के मोदी सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं। यशवंत सिन्हा ने पूछा है कि जब पाकिस्तान की नीयत में कोई बदलाव नहीं हुआ है तो बीजेपी और खुद प्रधानमंत्री ने कैसे अपनी नीति बदल ली। यशवंत सिन्हा ने कहा कि एक दो मिनट की बातचीत से ही सब कुछ नहीं हो रहा है। इससे पहले भी बातचीत हो रही थी कुछ स्तर पर। हो सकता है कि दोनों प्रधान मंत्रियों की मुलाकात के बाद तय हुआ हो कि आगे बढना चाहिए। बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने पाक से बातचीत दोबारा शुरू करने के मोदी सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं। विदेश मंत्री संसद में बयान देंगी तभी स्पष्ट होगा कि सरकार ने क्या तय किया है, लेकिन इतना स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि बीजेपी की और वर्तमान प्रधानमंत्री जी की अब तक जो नीति थी उससे ये पूरी तरह से अलग है। अब पता नहीं कि क्यों हम उस नीति से हटे हैं क्योंकि पिछले दिनों में ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है कि पाकिस्तान की नीयत में कुछ बदलाव हो रहा है। सिन्हा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार को पाक के रूख में कोई बदलाव नजर आ रहा है तो वो उसे देश की जनता को भी दिखाए। सिन्हा ने कहा कि भारत-पाक के बीच गुप्त समझौता पहले तो कुछ होना नहीं चाहिए और अगर है तो देश को पता चलना चाहिए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: यशवंत सिन्हा का सवाल, पाक को लेकर क्यों और कैसे बदल गई मोदी नीति? Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in