ताज़ा ख़बर

असम में कांग्रेस को बड़ा झटका, 9 विधायक बीजेपी में शामिल

गुवाहाटी। असम में कांग्रेस के नौ विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया। संकेत इस बात का भी है कि 2016 के विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस के और भी विधायक बीजेपी में शामिल होंगे। इन विधायकों ने दो माह पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। बीजेपी के असम मामलों के प्रभारी राम माधव ने विधायकों का पार्टी में स्वागत किया। इन विधायकों में जयंत मल्ल बरुआ, पीयूष हजारिका, राजन बोरठाकुर, पल्लब लोचन दास, अबु ताहिर बेपारी, बिनादा सैकिया, बोलिन चेतिया, प्रदान बरुआ और कृपानाथ मल्ल शामिल हैं। असम में कांग्रेस के नौ विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। संकेत इस बात का भी है कि 2016 के विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस के और भी विधायक बीजेपी में शामिल होंगे। असम के पूर्व स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री हिमांता बिश्व शर्मा के वफादार माने जाने वाले इन नौ विधायकों ने पांच सितंबर को शर्मा के साथ शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। राम माधव ने नौ विधायकों को पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि असम की राजनीतिक स्थिति बहुत तेजी से बदल रही है। बीजेपी की ओर लोग तेजी के साथ आकर्षित हो रहे हैं और लोग कांग्रेस से असंतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति के दिल में विकास की भावना होगी, वह बीजेपी में शामिल होगा। बीजेपी नेता ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री को पता है कि वह हार रहे हैं। इसलिए वह सभी को राजी करने की बात कह रहे हैं। वह (गोगोई) अखिल भारतीय संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा की गोंद में बैठे हुए हैं और हमें सांप्रदायिक बता रहे हैं। गोगोई असम को बांग्लादेशियों को देने को तैयार हैं। शर्मा ने नागांव जिले में कहा कि असम के लगभग 80 फीसदी कांग्रेसी नेता दिसंबर-जनवरी तक भाजपा में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि दिसंबर-जनवरी तक कांग्रेस के 80 फीसदी नेता बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। लोग बदलाव चाहते हैं और इसलिए कांग्रेसी, अगप के और वापपंथी नेता तथा अन्य दलों के लोग बीजेपी से जुड़ेंगे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: असम में कांग्रेस को बड़ा झटका, 9 विधायक बीजेपी में शामिल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in