ताज़ा ख़बर

स्मृति ईरानी को अब स्पेलिंग मिस्टेक ने फंसाया, जांच के आदेश

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी अपने ऑफिशियल लेटरहेड की वजह से एक बार फिर खबरों में है। इस बार ईरानी के कथित लेटरहेड पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लिखे गए शब्दों की गलतियां सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। ऑफिशल लेटरपेड पर इस बड़ी चूक के बाद विरोधी भी चुटकी लेने में पीछे नहीं हैं। देशभर में अच्छे परिणाम देने वाले शिक्षकों को स्मृति ईरानी के दफ्तर की तरफ से उनके ऑफिशियल लेटरहेड पर लिखा एक पत्र भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो इस पत्र में हिंदी और अंग्रेजी के शब्दों में कई शब्द गलत प्रिंट है। शिक्षकों ने इस गलती को पकड़ते हुए सोशल मीडिया पर इस लेटर को शेयर किया है। इसके साथ ही, मंत्री को भी इसकी फोटोकॉपी भेजी गई है। हालांकि इस पत्र की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी अपने ऑफिशियल लेटरहेड की वजह से एक बार फिर खबरों में है। इस बार वह अपने ऑफिशियल लेटरहेड की गलतियों को लेकर खबरों में हैं। इस प्रशस्ति पत्र को पाने वाले अध्यापक खुश होते इससे पहले ही वो सभी मंत्री के लेटरहेड पर गलतियां देखकर हैरान रह गए। कई टीचर्स ने गलतियों को मार्क करते हुए सोशल मीडिया के अपने अकाउंट से शेयर भी किया। एक तरफ जहां कुछ टीचर्स ने मंत्रीजी की गलती को सार्वजनिक किया वहीं कई शिक्षक ऐसे भी रहे जिन्होंने मंत्री को गलती बताते हुए पत्र की फोटोकॉपी उन्हें पोस्ट की है। (फाइल फोटो)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: स्मृति ईरानी को अब स्पेलिंग मिस्टेक ने फंसाया, जांच के आदेश Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in