ताज़ा ख़बर

आर्मी ऑफिसर्स ने सेक्स चैट कर लीक की सीक्रेट जानकारी

नई दिल्ली। फेसबुक पर सेना की संवेदनशील जानकारी लीक होने के मामले में मिलिटरी इंटेलिजेंस (MI) की जांच तीन सैन्य अफसरों पर टिक गई है। जांच में पाया गया कि कर्नल, मेजर और लेफ्टिनेंट रैंक के इन तीनों अफसरों ने आर्मी की यूनिट्स की जानकारी फेसबुक पर सेक्स चैट के दौरान एक महिला को दी। अब सेना इस मामले की जांच कर रही है और कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। फेसबुक पर सेना की संवेदनशील जानकारी लीक होने के मामले में मिलिटरी इंटेलिजेंस (MI) की जांच तीन सैन्य अफसरों पर टिक गई है। 11 अगस्त को, स्ट्रैटिजिक फोर्स कमांड सहित सभी सेना के सभी कमांड हेडक्वॉर्टर्स और इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ को लिखे गए MI डायरेक्ट्रेट के पत्र में कहा गया कि ऐसी ऐक्टिविटीज में अफसरों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है और ऐसे ऐक्ट सिक्यॉरिटी के लिए खतरनाक हैं और साथ ही, मौजूदा आदेशों का उल्लंघन भी है, जिन्हें वक्त-वक्त अडवाइजरी के तौर पर जारी किया जाता है। MI डायरेक्ट्रेट ने प्रथम दृष्टया पाया कि महिला से सेंसिटिव जानकारी शेयर करने वाले अफसरों न केवल अपनी पहचान बताई है बल्कि फेसबुक पर ऑर्डर ऑफ बैटल (ORBAT) के बारे में भी जानकारी दी है। यह जानकारी भारतीय मूल की महिला को दी गई है। इन तीनों अफसरों में से सबसे सीनियर वार कॉलेज महू में कर्नल की पोस्ट पर तैनात हैं, जबकि दूसरा 2 राजपूत यूनिट में मेजर है जबकि तीसरा अधिकारी लेफ्टिनेंट है, जो एक साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे। मामले में तीसरे दोषी अफसर की तैनाती बतौर लेफ्टिनेंट राजपूत रेजिमेंट की ही थर्ड बटालियन के आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि ये अश्लील हरकतें ऑफिस आवर में की गईं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आर्मी ऑफिसर्स ने सेक्स चैट कर लीक की सीक्रेट जानकारी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in