ताज़ा ख़बर

सांसदों के निलंबन से दुखी शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर की नीतीश की जमकर तारीफ

पटना। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर कुछ ऐसा कहा, जो उनकी पार्टी को रास नहीं आएगा। शत्रुघ्न ने ट्विटर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की व कांग्रेसी सांसदों के निलंबन पर दुख जताया। शत्रुघ्न सिन्हा ने लगातार सात ट्वीट करते हुए लिखा, 'संसद की गतिविधियों व 25 सांसद दोस्तों के निलंबन पर दुख हो रहा है। इनमें से एक सांसद तो संसद में मौजूद भी नहीं थे। सद्भावना दिखनी चाहिए। जितना जल्दी हो, उतना बेहतर है।' शत्रुघ्न ने लिखा, 'नीतीश जी की प्रशंसा से खुश हूं, जिन्होंने मुझे बिहार का गौरव कहा। एक दोस्त व जननेता होने के नाते मैं उनका सम्मान करता हूं।' शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी लिखा, 'आखिरकार समाज में अच्छा व्यवहार, शिष्टाचार, पारिवारिक मूल्य तो हमेशा मायने रखते हैं। राजनीतिक विरोधी दुश्मन नहीं हैं। हमारे राजनीतिक मत अलग हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत दुराव नहीं होना चाहिए।' हाल ही में जब नरेंद्र मोदी एक दिन के बिहार दौरे पर गए थे, तब भी शत्रुघ्न सिन्हा नीतीश कुमार से मिलने गए थे और उनकी तारीफ भी की थी। हालांकि, ये ट्वीट करने के बाद शत्रु ने पांच और ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने सफाई देते हुए लिखा, 'आग्रह है कि मैंने जो लिखा, उसका गलत मतलब न निकाला जाए। मैंने सिर्फ अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। मैं माननीय स्पीकर के निर्णय पर सवाल नहीं उठा रहा हूं। मैं बता दूं कि खुश होना और दुखी होना कोई पार्टी-विरोधी गतिविधि नहीं है।' बीते दिनों यह खबर भी आई थी कि शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा जेडीयू के टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव में खड़ी हो सकती हैं। जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार हैं और 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव को नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सीधी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सांसदों के निलंबन से दुखी शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर की नीतीश की जमकर तारीफ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in