ताज़ा ख़बर

बोले नीतीश, 25 जुलाई को करूंगा पीएम का स्वागत

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 जुलाई को होने वाली बिहार यात्रा के दौरान नई योजनाओं की घोषणा की आशा नहीं है, फिर भी हम उनका स्वागत करेंगे। नीतीश ने 162 करोड़ रुपये की लागत से बने 2.27 किलोमीटर लंबे फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन करते समय कहा, 'हालांकि प्रधानमंत्री की बिहार यात्रा के दौरान जिस पैकेज की घोषणा की बात हो रही है, उसमें नई योजनाओं की घोषणा होने की संभावना कम और पुराने कार्यक्रमों के पैकेजिंग की संभावना ज्यादा है। लेकिन हम उनका स्वागत करेंगे।' मोदी के धुर विरोधी रहे नीतीश ने कहा, 'अतिथि सत्कार की बिहार में परंपरा रही है। उसका पालन 25 जुलाई को प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान किया जाएगा।' उन्होंने प्रधानमंत्री और बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि किसी को कुछ देने के लिए बड़ा दिल होना चाहिए। नीतीश ने कहा कि बीजेपी सभी योजनाओं, फिर उन्हें प्रधानमंत्री ने शुरू किया हो या पूर्ववर्ती सरकार ने, का श्रेय वह मोदी को ही दे रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'काम किसी और का नाम किसी और का। आईआईटी बिहटा का नया कैंपस जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने की संभावना है वह मेरे प्रयासों के कारण संभव हो पाया है। मैंने ही तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दबाव डालकर उसे दक्षिण भारत के बजाय बिहार में खोले जाने को राजी किया था। उसके लिए राज्य सरकार ने 500 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी।' नीतीश ने कहा कि इसी प्रकार से जगदीशपुर से हल्दिया गैस पाइपलाइन जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान संभवत: करेंगे उसे मंजूरी तीन साल पहले केंद्र की पिछली यूपीए सरकार के दौरान दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से दनियावां-बिहारशरीफ रेल लाइन जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने की संभावना है वह भी उनके ही प्रयास का नतीजा है। नीतीश ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मती के लिए प्रयाप्त राशि दिए जाने की मांग की। इस अवसर पर नीतीश ने आगामी 27 जुलाई को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने की घोषणा की।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बोले नीतीश, 25 जुलाई को करूंगा पीएम का स्वागत Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in