ताज़ा ख़बर

भाजपा राष्ट्रीiय कार्यकारिणी में वक्ता.ओं की लिस्ट से आडवाणी गायब

नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से बेंगलुरु में शुरू होगी। बैठक को पार्टी के कई बड़े नेता संबोधित करेंगे। लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि संबोधित करने वाले नेताओं की लिस्ट में पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का नाम शामिल नहीं है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज सुबह बेंगलुरु पहुंचे। उनके साथ भाजपा के कई और बड़े नेता भी मौजूद थे। पार्टी के सभी अधिकारियों संग एजेंडे को लेकर हुई बैठक के बाद शाहनवाज हुसैन ने बताया कि कल की बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। लेकिन जब उनसे लिस्ट में आडवाणी का नाम नहीं होने की बात पूछी गई तो उन्होंने इसका गोलमोल सा जवाब दिया। हुसैन ने बताया कि पार्टी को सभी वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा। संघ के नेताओं का नाम पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संघ की ओर से दत्तात्रेय होसाबले और कृष्णन गोपाल बैठक में शामिल होंगे। वहीं इससे पहले भाजपा की स्थानीय नेता तमिलिसई सुन्दराजन ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से लेकर शनिवार तक चलेगी। इसमें सदस्यता बढ़ाने, पार्टी को जमीनी स्तर तक और मजबूत बनाने व कई राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के दस महीने का कार्यकाल का ब्यौरा भी पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को शाम तक बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु पहुंच जाएंगे। शुक्रवार को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आगाज हो जाएगा। 11 बजे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बैठक को संबोधित करेंगे। रविशंकर प्रसाद विदेश नीति पर प्रस्ताव पेश करेंगे और सुषमा स्वराज इस पर अंतिम टिप्पणी करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बंगलुरु के नैशनल लॉ कॉलेज में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भाजपा राष्ट्रीiय कार्यकारिणी में वक्ता.ओं की लिस्ट से आडवाणी गायब Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in